शिल्पा व राज से कहा, विदेश जाना है तो 60 करोड़ जमा करो, अभिनेत्री शिल्पा व पति के विदेश जाने की मांग पर कोर्ट ने ये कहा
Oct 9, 2025, 08:41 IST
RNE Network.
बॉलीवुड की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी व उनके पति राज कुंद्रा को विदेश यात्रा जाने की सीधे अनुमति नहीं मिली है। इस दम्पत्ति को विदेश जाने की अनुमति सशर्त देने का फरमान कोर्ट ने सुनाया है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को विदेश यात्रा की अनुमति देने से पहले 60 करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश दिया है। इस दंपत्ति ने कोलंबों व अन्य स्थानों की यात्रा की अनुमति मांगी थी। कोर्ट का आदेश उस याचिका पर आया, जिसमें 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से जुड़ी एफआइआर में जारी लुकआउट सर्कुलर रद्द करने की मांग की थी।