Movie prime

गायक जुबीन को भावुक बीएलओ ने मृतक के रूप में दर्ज नहीं किया, लिस्ट में जुबीन के नाम के आगे लिखा ' आप अमर रहें '

 

RNE Network.

असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग को लेकर लोगों में जबरदस्त दीवानगी है। इस गायक की पिछले दिनों मृत्यु हो गयी थी, जिसकी जांच अभी भी चल रही है और उसमें कुछ गिरफ्तारियां भी हुई है। 
 

उसी गायक जुबीन गर्ग के प्रति वहां मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कर रहे बीएलओ में भी गजब की दीवानगी सामने आई है। असम में एसआईआर के दौरान एक बीएलओ ने दिवंगत लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग को मृतक के रूप में दर्ज नहीं किया। बीएलओ ने भावुक होते हुए लिस्ट में जुबीन के नाम के आगे लिखा ' आप अमर रहें '। जुबीन के परिवार ने यह जानकारी साझा की।

FROM AROUND THE WEB