Skip to main content

बोतलबंद पानी ‘ हाई रिस्क ‘ में शामिल हुआ, अनिवार्य निरीक्षण व थर्ड पार्टी ऑडिट होगा

RNE  Network

बोतलबंद पानी पीने वालों के लिए केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है। अब बोतलबंद पानी को सुरक्षित नहीं माना जा रहा है और इस विषय में केंद्र सरकार ने नया निर्णय लिया है।

केंद्र सरकार के खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने कल सोमवार को पैकेज्ड ड्रिंकिंग और मिनरल वाटर ( बोतलबंद पानी ) को ‘ हाई रिस्क खाद्य पदार्थ श्रेणी ‘ में शामिल कर दिया। अब इनका अनिवार्य निरीक्षण और थर्ड पार्टी ऑडिट किया जायेगा। नये नियम के तहत अब पैकेज्ड पेय और मिनरल वाटर निर्माताओं को वार्षिक निरीक्षण का सामना करना पड़ेगा।