BPSC Protest : पप्पू यादव के समर्थन के बाद रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शंकारी छात्र
Patna सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन की पटरियों पर बैठे छात्र, रेल रोकी
RNE Network, Patna.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का समर्थन मिलने के साथ ही आंदोलन और तेज होता दिख रहा है। शुक्रवार को प्रदर्शंकारी पटना के सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन की पटरियों पर बैठ गए। पप्पू यादव ने बीपीएससी के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए ‘रेल रोको’ का आयोजन किया। रेलवे ट्रैक पर वह खुद छात्रों के साथ बैठ गए है। इस दौरान नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हुई।
यह बोले सांसद पप्पू यादव :
सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि यह लड़ाई सिर्फ BPSC की नहीं 13 करोड़ बच्चों के भविष्य की है। नेता, कोचिंग माफिया, अधिकारी मिलकर उनकी जिंदगी बर्बाद करने में लगे है। हम इस मुद्दे पर नए राज्यपाल से भी मिलेंगे।
दूसरी ओर प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, विरोध जारी रहेगा। हम पिछले 15 दिनों से लड़ रहे हैं। पुलिस ने ‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने वाले समर्थकों को तितर-बितर करती नजर आ रही है।