Skip to main content

BREAKING NEWS : सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल के साथ गए हुए गुलाम नबी आजाद की कुवैत में तबीयत बिगड़ी

RNE, NETWORK.

जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की तबीयत कुवैत में अचानक बिगड़ गई है। उनकी तबीयत बिगड़ने पर उनको तत्काल वहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में उनका वहां इलाज चल रहा है।

भारत सरकार की तरफ से अलग अलग देशों में भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल में आजाद शामिल है। ये प्रतिनिधि मंडल पाक की आतंकी करतूतों व ऑपरेशन सिंदूर के सच को बताने के लिए विदेश यात्रा पर है। एक ऐसे ही प्रतिनिधि मंडल में गुलाम नबी शामिल है। उनके साथ गये अन्य दलों के सांसद भी तुरंत अस्पताल पहुंचे। ओवैसी भी उनमें शामिल थे। अब उनका स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है।