जयपुर से अयोध्या पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट को सीआईएसएफ ने घेरे में लिया, घंटों से चल रही जांच
RNE, NETWORK.
अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक फ्लाइट में बम की सूचना के बाद उसे आइसोलेट करने के साथ ही सीआईएसएफ ने विमान को घेरे में ले लिया है। यात्रियों को एक-एक कर विमान में से उतार दिया है लेकिन उन्हें सामान नहीं दिया गया है।
इतना ही नहीं उन्हें टर्मिनल में या एयरपोर्ट से बाहर जाने की भी इजाजत नहीं है। उन्हें रन-वे से कुछ दूरी पर एक-दूसरे से तीन-तीन फीट की दूरी पर खड़ा किया गया है। इस बीच सीआईएसएफ के जवान फ्लाइट में घुसे हैं और चप्पे-चप्पे की जांच कर रहे हैं।
मामला यह है :
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक जयपुर से रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट आईएक्स 765 में बम होने की सूचना के बाद इस विमान को अयोध्या में लैंड करवाने के साथ ही आइसोलेट किया गया है। पूरे मामले को तीन से चार घंटे हो चुके हैं और अब यात्रियों का सब्र भी जवाब दे रहा है।
बताया जा रहा है कि यात्रियों के रिश्तेदार अयोध्या एयरपोर्ट के बाहर उनकी अगवानी में बैठे हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी इस बात की पुष्टि करते हैं कि बम होने के एक मैसेज के बाद फ्लाइट की जांच चल रही है। यह फ्लाइट जयपुर से अयोध्या होते हुए बैंगलुरू जा रही थी।