महाराष्ट्र में अभी पिक्चर बाकी है, फडणवीस के सीएम पर कोई विवाद नहीं
RNE, NETWORK.
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर आज होने वाली बैठक अचानक टल गई। एकनाथ शिंदे के अचानक सतारा के अपने गांव चले जाने के कारण बैठक को टालना पड़ा है। शिंदे के यूं अचानक गांव चले जाने से कई राजनीतिक कयास लगने शुरू हो गये है। हालांकि शिंदे व अजीत पंवार, दोनों ही देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने पर सहमत हैं।
कल देर रात तक दिल्ली में गृहमन्त्री अमित शाह के आवास पर इन तीनों नेताओं की बैठक हुई जिसमें सीएम के लिए फडणवीस पर एक राय बन गयी। मंत्रियों के विभागों की जिम्मेवारी राज्य के नेताओं पर छोड़ दी गई थी। आज उसी के लिए बैठक होनी थी मगर शिंदे गांव चले गए।
सूत्रों के अनुसार शिंदे कई मंत्रालय लेने को अड़े हुए हैं। वे विधान परिषद का अध्यक्ष पद भी चाहते हैं। अब तीनों नेताओं की बैठक शिंदे के गांव से लौटने पर ही होगी। समझा जा रहा है कि 3 दिसम्बर को नई सरकार के शपथ लेने की संभावना है। शिंदे ने एक बार फिर पेच उलझा दिया है।