
विदेश से आभूषण लाना होगा अब आसान, नई सुविधा दी, इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेसिंग, 9 प्रमुख हवाई अड्डों पर सुविधा
RNE Network.
देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर 1 मई से हवाई यात्रियों की ओर से व्यक्तिगत परिवहन के जरिये आयात – निर्यात के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेसिंग सुविधा शुर की जाएगी।केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर सीमा शुल्क बोर्ड ( सीबीआईसी ) ने कहा है कि इस कदम का उद्देश्य व्यापार को सुविधाजनक और सुगम बनाना है। खासकर रत्न और आभूषण के मामले में।
इन हवाई अड्डों पर सुविधा:
इस नई व्यवस्था के तहत 9 प्रमुख हवाई अड्डों यानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, कोच्चि, कोयम्बटूर, बेंगलुरु, हैदराबाद और जयपुर में रत्न और आभूषणों के व्यक्तिगत परिवहन के जरिये निर्यात की अनुमति दी जायेगी। इसके साथ ही 7 हवाई अड्डों यानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और जयपुर में रत्न और आभूषणों के लिए भी इस सिस्टम के तहत अनुमति दी जायेगी।कागजी कार्यवाही से छुटकारा:
इस नई व्यवस्था में हवाई यात्रियों को रत्न, आभूषण और मशीनरी के नमूनों के आयात या निर्यात के सम्बंध में बिल ऑफ एंट्री या शिपिंग बिल को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से प्रसंस्कृत करने का अवसर मिलेगा। इससे व्यापारियों व हवाई यात्रियों को कागजी कार्यवाही के झंझट से छुटकारा मिलेगा और प्रक्रिया को अधिक तेज व प्रभावी बनाया जायेगा।