तीन कार्रवाई : जैसलमेर कैंट में पाकिस्तानी युवक पकड़ा, पंजाब में पकड़े पाक-अफगान नागरिक
आरएनई, नेटवर्क।
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और आर्मी इंटेलीजेंस ने तीन अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए तीन विदेशी नागरिकों को पकड़ा है। तीनों कार्रवाइयां बॉर्डर के नजदीक हुई हैं। इनमें दो विदेशी नागरिक जहां पंजाब के गुरूदासपुर और तरनतारन में पकड़े गए हैं वहीं एक पाक नागरिक राजस्थान के जैसलमेर में गिरफ्तार हुआ है।
यहां पकड़े गए पाक-अफ़गान नागरिक :
सीमा सुरक्षा बल ने तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक 16 वर्षीय किशोर को पकड़ा है। इसने खुद को पाकिस्तान के कसूर का निवासी बताया। मोबाइल फोन और 100 रुपये का पाकिस्तानी नोट बरामद किया है। इसे पंजाब पुलिस के हवाले किया है।
इसी तरह गुरदासपुर के एक गांव के पास एक अफगान नागरिक को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में पकड़ा है। जांच के लिए उसे भी पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि ये दोनों युवक किसी वारदात को अंजाम देने भारत आए हैं या यूं ही गलती से बॉर्डर क्रॉस हो गया।
जैसलमेर में यूं पकड़ा गया पाकिस्तानी युवक :
देश की पश्चिमी बॉर्डर पर जैसलमेर में आर्मी इंटेलिजेंस ने संदिग्ध पाकिस्तानी युवक को आर्मी कैंट से डिटेन किया है। युवक का नाम मनू भील है। बताया जाता है कि वह पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के भावलपुर का रहने वाला है। लगभग 10 साल पहले परिवार के साथ लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत आया था। जनवरी 2024 से आर्मी कैंट एरिया में लेबर का काम कर रहा था।पुलिस को सौंपा, JIC होगी :
इस संदिग्ध को जैसलमेर पुलिस के कोतवाली थाना को सुपुर्द कर दिया है। वहीं इस युवक की JIC के लिए कहा गया है। इस युवक के पास से बरामद हुए फोन को भी जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि पता चल सके कि युवक द्वार अब तक कुछ शेयर किया गया है या जिन नंबर्स पर वो सम्पर्क में था वो कौन हैं? एसपी विकास सांगवान ने बताया कि प्रथम दृष्टया सामने आया है कि वो पाकिस्तान का रहने वाला है, जो आर्मी कैंट में मजदूरी का काम कर रहा था। उसके पास से फोन भी मिला है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा।