
BSF Purnam Kumar : अटारी बार्डर के रास्ते पाक से लौटे पूर्णम कुमार, लोग बोले-मोदी का जलवा
RNE India.
आज की सबसे बड़ी खबर और तस्वीर अटारी बार्डर से आई है। यहां पाकिस्तान की ओर से आई गाड़ियों से एक शख्स को उतार कर पाक के रेंजर भारतीय जवानों के हवाले कर गए। जो शख्स पाक से वापस लौटा है वह कोई और नहीं BSF के जवान पूरणकुमार साहू है।
वे ही पूर्णम कुमार कुमार जो पहलगाम हमले के अगले दिन गलती से पाक सीमा में प्रविष्ट हो गए थे और 21 दिन से पाकिस्तान के कब्जे में थे।
आज पाक सेना ने उन्हें सकुशल भारत को लौटाया है। ऐसे में एक ओर जहां पूर्णम कुमार कुमार के घर पश्चिम बंगाल सहित देशभर में जवान की वापसी की खुशी मनाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ लोग इसे सोशल मीडिया पर “मोदी का जलवा” भी बता रहे हैं।
मामला यह है :
दरअसल फिरोजपुर सेक्टर में तैनात पूर्णम कुमार साहू 23 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए। बाद में उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया। पूर्णम की पत्नी रजनी को इस बात की खबर मिली तो वह पश्चिम बंगाल के रिसड़ा इलाके से वाघा-अटारी बॉर्डर पहुंची। वह पति की सुरक्षित वापसी पर अड़ गईं थी।
BSF से लेकर उच्चाधिकारी तक कर रहे थे बातचीत :
पूर्णम कुमार की वापसी को लेकर हालांकि लगातार बीएसएफ़ के अधिकारियों से लेकर उच्चाधिकारी तक बातचीत कर रहे थे लेकिन तनाव बढ़ने से वापसी में देरी हो गई।
पहलगाम हमले के बाद भारत ने Operation SINDOOR चलाकर पाक में आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। पाक ने जवाबी हमला बोला और चार दिन युद्ध एक हालत रहे थे। अब सीजफायर के बात पूर्णम कुमार की वापसी हुई है।