Movie prime

रमेश विधूड़ी के संसद में बयान के बाद दानिश अली की कांग्रेस से बढ़ी नजदीकियां, यूपी में मिलेगी मजबूती

 
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।  उत्तर प्रदेश से बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने आज बसपा से त्यागपत्र देकर कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया है। बसपा के इस मुस्लिम चेहरे के आने से कांग्रेस को यूपी में मजबूती मिलेगी। रमेश विधूड़ी के संसद में बयान के बाद दानिश अली की कांग्रेस से बढ़ी नजदीकियां, यूपी में मिलेगी मजबूतीरमेश विधूड़ी के संसद के भीतर उन पर लगाये गये आरोपों के कारण दानिश चर्चा में आये थे। उन आरोपों से जब वे आहत थे तब राहुल गांधी ने उनके घर जाकर उनको सांत्वना दी थी। बसपा उस समय चुप रही थी जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विधूड़ी के बयान पर संसद में खेद प्रकट किया था। रमेश विधूड़ी के संसद में बयान के बाद दानिश अली की कांग्रेस से बढ़ी नजदीकियां, यूपी में मिलेगी मजबूतीउस प्रकरण के बाद से वे कांग्रेस के नजदीक थे। बाद में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी लगातार उनके संपर्क में थे। आज कांग्रेस ने पहले झारखंड के भाजपा विधायक जतिन भाई को पार्टी में लिया। फिर पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय किया। अब बसपा सांसद दानिश अली ने भी कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया। रमेश विधूड़ी के संसद में बयान के बाद दानिश अली की कांग्रेस से बढ़ी नजदीकियां, यूपी में मिलेगी मजबूती रमेश विधूड़ी के संसद में बयान के बाद दानिश अली की कांग्रेस से बढ़ी नजदीकियां, यूपी में मिलेगी मजबूती