शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने आम आदमी की आशाओं के विपरीत वाला बजट बताया
आरएनई ,बीकानेर। – राजस्थान सरकार के आज पेश किए गए बजट को शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने आम आदमी की आशाओं के विपरीत वाला बजट बताया है
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को नाम बदलकर और पूर्व में स्वीकृत कार्यों को अपने आगामी बजट में दिखाकर भजनलाल सरकार ने सिर्फ वाहवाही लूटने का कार्य करने का प्रयास किया है केंद्र सरकार की योजनाओं को भी राज्य बजट में दर्शाया गया है जो की साबित करता है की राज्य की भाजपा सरकार के पास खुद का कोई विजन या जनहित का कार्य नही है जिसको वो करना चाहती हो।पहले से लगे दो लाख से अधिक रोजगारों को छीन कर फिर से नई भर्ती की घोषणा युवाओं के साथ छल करने का प्रयास है कृषि, जवान और महिलाओं के लिए कोई खास प्रावधान इस बजट में नही है सीधी सरल भाषा में बजट आम अवाम किसान विरोधी बजट है। जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार के बाद राज्य की भाजपा सरकार ने भी बजट में बीकानेर की अनदेखी करके साबित कर दिया की भाजपा बीकानेर के साथ सौतेला व्यवहार चालू रखेगी| बीकानेर के विकास के लिए पूर्व में स्वीकृत कार्यों को भी बंद करके भाजपा ने जता दिया की उनका बीकानेर की जनता के प्रति कोई जवाबदेही नही है जिला कांग्रेस कमेटी इस बजट को दिशाहीन लक्ष्यहीन बजट करार देती है