Skip to main content

BIKANER : रेलवे स्टेशन के सामने खुले नाले में सांड गिरा, निकालने के सारे प्रयास हो रहे विफल

  • लोगों में हो रहा आक्रोश, मौके पर मौजूद है सेवादार, बढ़ रही भीड़

RNE, BIKANER. 

हारसों को न्यौतते बीकानेर के खुले नालों में शुक्रवार को एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन के सामने खुले नाले में एक सांड गिर गया। नाले में अत्यधिक दलदल है, ऐसे में सांड उसमें धंसता जा रहा है।

लगभग तीन घंटे हो गया यहां सेवादार मशक्कत कर रहे हैं। हालांकि एक जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची है लेकिन इससे भी सांड को निकालने में सफलता नहीं मिल रही है।

कब, कहां हुआ हादसा :

दरअसल घटना रेलवे स्टेशन के छह नंबर प्लेटफॉर्म के सामने वाले गेट के बाहर की है। यहां मालगोदाम नाले का हिस्से पुलिये के पास खुला है। इस नाले में शुक्रवार सुबह एक सांड गिर गया। आस-पास के लोगों को पता चला तो नगर निगम सहित कई जगह फोन किया।

असहाय सेवा संस्था और खिदमतगार खादिम सोसायटी के राजकुमार खड़गावत, सोयेब भाई आदि मौके पर पहुंचे और मशक्कत में जुटे।

एक जेसीबी मशीन भी आई है लेकिन अब तक सांड को निकालने का कोई जरिया नहीं बना रहा। यहां मौजूद लोगों का कहना है कि सांड को नाले मं फंसे तीन से चार घंटे हो चुके हैं। नाले में दलदल है।

जेसीबी से निकालने के लिये भी किसी को नाले में उतरकर सांड को उससे बांधना पड़ेगा। यह दोनों तरह से रिस्की है। ऐसे में तकनीकी सहायता और एक्सपर्ट दोनों की जरूरत पड़ेगी। इस सबके बावजूद ज्यों-ज्यों सांड को निकालने में देरी हो रही है त्यों-त्योें लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।