IPO Open : सप्ताह में 14 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, सात हजार करोड़ रुपये से ज्यादा राशि जुटाएंगे
इस सप्ताह कुल 14 आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इसमें 10 एसएमई और शेष मेन बोर्ड के आइपीओ शामिल हैं। इन आइपीओ के जरिये कंपनियां सात हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जुटाएंगी। इनमें मेन बोर्ड से जुड़ा नेशनल सिक्योरिटीज डिपाजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) का 4,012 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा आइपीओ शामिल है। यह पूरा आइपीओ आफर फार सेल यानी प्रमोटर शेयरों की बिक्री पर आधारित है।
बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले इस आइपीओ का प्राइस बैंड 760-800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। विश्लेषकों का कहना है कि भारत की सबसे बड़ी डिपाजिटरी एनएसडीएल को भारतीय पूंजी बाजार के विकास में अपनी भूमिका के कारण मजबूत संस्थागत मांग आने की उम्मीद है। मेन बोर्ड से जुड़ा दूसरा बड़ा आइपीओ आदित्य इन्फोटेक का है। सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार को खुलने वाले इस आइपीओ का आकार 1,300 करोड़ रुपये है और इसका प्राइस बैंड 640-675 करोड़ रुपये है।
यह कंपनी आइटी सेवाएं देती है। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी लक्ष्मी फाइनेंस का मेन बोर्ड का 254 करोड़ रुपये का आइपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार को खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 150-158 रुपये प्रति शेयर है। रियल एस्टेट कंपनी श्री लोट्स डेवलपर्स का 792 करोड़ रुपये का आइपीओ बुधवार को खुलेगा और इसका प्राइस बैंड 140-150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
इस सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले एसएमई प्लेटफार्म से जुड़े आइपीओ का आकार 20-130 करोड़ रुपये के बीच है। जो कंपनियां आइपीओ ला रही हैं, उनमें केटैक्स फैब्रिक्स, रिनोल पालिकेम, कैश योर ड्राइव, मेहुल कलर्स, ताक्योन नेटवर्क्स, एमएंडबी इंजीनियरिंग, बीडी इंडस्ट्रीज, उमीया मोबाइल, रीपोनो और फ्लाईसब्स एविएशन शामिल हैं।
इन कंपनियों के शेयर सूचीबद्ध होंगे
इस सप्ताह चार कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई के मुख्य प्लेटफार्म या मेन बोर्ड पर सूचीबद्ध होंगे। इसमें इंडीक्यूब स्पेसेज और जीएनजी इलेक्ट्रानिक्स के शेयर बुधवार, ब्रिगेड होटल वेंचर्स के शेयर गुरुवार और शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयर शुक्रवार को सूचीबद्ध होंगे। सप्ताह के दौरान एसएमई प्लेटफार्म पर सेवी इन्फ्रा, स्वास्तिक कैसल, मोनार्क सर्वेयर्स, टीएससी इंडिया, पटेल केम स्पेसिलिटीज, श्री रेफ्रिजरेशन और सेलोरैप इंडस्ट्रीज के शेयर सूचीबद्ध होंगे।