Market Price : खाद्य तेल का उत्पादन रिकार्ड स्तर पर पहुंचा, देश में 4.50 लाख बोरी सोयाबीन की आवक
वैश्विक स्तर पर वनस्पति तेलों की आपूर्ति में होने वाली बढ़ोत्तरी में पाम तेल का महत्वपूर्ण योगदान अगले साल भी बरकरार रहेगा। इस सर्वाधिक कारोबार वाले खाद्य तेल का उत्पादन बढ़कर 8 करोड़ (800 लाख) टन के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान लगाया जा रहा है जिससे वैश्विक बाजार में सुधार आने के आसार हैं और कीमतों पर कुछ हद तक दबाव पड़ सकता है।
उद्योग विश्लेषक के अनुसार विश्व स्तर पर वनस्पति तेलों के उत्पादन में होने वाली सकल बढ़ोत्तरी में पाम तेल की भागीदारी सुधरकर 43 प्रतिशत पर पहुंच जाने की संभावना है। जिससे यह सम्पूर्ण संवर्ग के अंदर विकास का प्रमुख इंजन बना रहेगा। पाम तेल की भांति रेपसीड / कैनोला तेल के उत्पादन में अच्छी बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
जिससे इसकी आपूर्ति एवं उपलब्धता में बेहतर सुधार आ सकता है। देश की मंडियों में कुल सोयाबीन की 4.50 लाख बोरी आवक हुई। मध्यप्रदेश में 2.25 लाख, महाराष्ट्र में 1.75 लाख, राजस्थान में 20 हजार बोरी व अन्य राज्यों में 30 हजार बोरी सोयाबीन की आवक हुई।
लूज तेल (प्राति दस किलो)
इंदौर मूंगफली तेल 1510 से 1520, मुंबई मूंगफली तेल 1530, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1250 से 1255, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1190 से 1195, मुंबई सोया रिफाइंड 1275 से 1280, मुंबई पाम तेल 1250, इंदौर पाम 1290, राजकोट तेलिया 2390, गुजरात लूज 1525, कपास्या तेल
इंदौर 1215 रुपए। तिलहन: सरसों निमाड़ी (बारीक) 8000 से 8200, रायडा 6300 से 6500, सोयाबीन 3200 से 4730 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 33500 रुपए टन।
प्लांटों के सोयाबीन भाव : धानुका
नीमच 4575, एवी एग्रो उज्जैन 4500, बैतूल ऑइल 4630, एम. एस नीमच 4575, रुचि मांगलिया 4515, प्रेस्टीज देवास 4525, विप्पी देवास 4500, प्रकाश पीथमपुर 4560 रुपए।
कपास्या खली (60 किलो भरती)
बिना टेक्स भाव - इंदौर 2075, देवास 2075, उज्जैन 2075, खंडवा 2050, बुरहानपुर 2050, अकोला 3250 रुपए।

