Movie prime

Business Idea : एक आइडिया ने बना दिया बिजनेसमैन, घर के किचन से केक बनाना शुरू किया, अब लाखों ग्राहक 

कोलकाता की मेघा सरायण ने इस आत्मबल के साथ अपनी राह बनाई और आज उनके स्टार्टअप का सालाना टर्नऑवर एक करोड़ रुपए से अधिक है

 

न कोई निवेशक, न कोई मेंटर और न ही कोई खास साधन, बस एक सोच, एक आइडिया और खुद पर अटूट विश्वास। कोलकाता की मेघा सरायण ने इस आत्मबल के साथ अपनी राह बनाई और आज उनके स्टार्टअप का सालाना टर्नऑवर एक करोड़ रुपए से अधिक है।

घर के किचन से शुरुआत करने वालीं 28 वर्षीय मेघा आज युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। वह कहती हैं कि कॉलेज के दौरान में दोस्तों के लिए केक बनाया करती थी। एक दोस्त ने मुझे ऑनलाइन ऑर्डर लेने की सलाह दी। मैंने इसे गंभीरता से लिया और 2018 में घर से महज 5000 रुपए से बेकरी स्टार्टअप शुरू किया। पहले 6-7 ऑर्डर प्रतिदिन मिलते थे। धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ी और अब 6 लाख से अधिक लोग हमसे जुड़ चुके हैं।

कोविड में आया आर्थिक संकट

वह बताती हैं उनके बेकरी प्रोडक्ट की खासियत है कि ये ग्लूटेन फ्री होते हैं। जो स्वाद के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है। जब दुनिया कोरोना से जूझ रही थी, तब उन्हें आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन हार नहीं मानी। पिता और भाई ने साथ दिया और उन्होंने हर संकट को अवसर में बदलते हुए ऑनलाइन डिलीवरी सुविधा चालू रखी।

वह बताती हैं कि जब उनका चयन एमबीए में हुआ, तब वे दोराहे पर थीं कि सपना या पैशन दोनों में से किसे चुनें। परिवार ने कहा जो दिल कहे वही करो। उन्होंने अपने स्टार्टअप को चुना और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनका कहना है कि ग्राहक की जरूरत को समझना चाहिए, लेकिन गुणवत्ता से समझौता कभी न करें।