बड़ी खुशखबरी! अब अकाउंट खाली रहने पर भी नहीं लगेगा चार्ज, SBI समेत इन 6 बैंकों ने मिनिमम चार्ज किया खत्म
Average minimum balance charges: अक्सर देखा जाता है कि जब अकाउंट में पैसे नहीं रहते या फिर पैसे लिमिट से कम रहते हैं तो चार्ज लगता है। लेकिन अब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया समेत 6 बैंकों ने मिनिमम चार्ज लिमिट को खत्म कर दिया है। अब आपके अकाउंट में पैसे ना भी रहे तो भी बैंक मिनिमम चार्ज नहीं लगा।
बैंक ऑफ़ बरोदा: बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा स्टैंडर्ड सेविंग अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस के शर्तों को खत्म कर दिया गया है। लेकिन ध्यान रहे की प्रीमियम सेविंग अकाउंट पर यह चार्ज खत्म नहीं हुआ है।
इंडियन बैंक: इंडियन बैंक ने यहां मिनिमम बैलेंस चार्ज को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. 7 जुलाई को इंडियन बैंक ने नया नियम लागू कर दिया।
केनरा बैंक : केनरा बैंक ने 2025 में मई में ही मिनिमम बैलेंस चार्ज को पूरी तरह से खत्म कर दिया।
पंजाब नेशनल बैंक: पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कस्टमर को बड़ी राहत दी है और सभी सेविंग अकाउंट्स पर मिनिमम एवरेज बैलेंस चार्ज को खत्म कर दिया है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को देश का सबसे बड़ा बैंक माना जाता है और ज्यादातर लोगों का इसमें खाता होता है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने 2020 से एवरेज मिनिमम बैलेंस चार्ज को खत्म कर दिया था। यानी कि अगर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में मिनिमम बैलेंस नहीं रहेगा तो भी पैसे नहीं कटेंगे।
ग्राहकों को मिली राहत
बैंकों के इन फैसले से ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। अब ग्राहक अगर अपने अकाउंट में पैसे नहीं रखते हैं तो भी उन्हें किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। यह ग्राहकों के पक्ष में लिया गया बड़ा फैसला है। इसे तमाम ग्राहकों को राहत मिलेगी। अब अगर आपके बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रहेगा तो भी आपको पैसे नहीं देने होंगे।