Bank Loan : बैंकों ने उपभोक्ताओं की कर दी बल्ले-बल्ले, ग्राहकों को मिल रहा सस्ता लोन
लोन की मांग पूरी करने के लिए बैंकों ने अपनी एफडी की दरों में इजाफा किया
त्योहारी सीजन में कर्ज की मांग बढ़ने के साथ ग्राहकों को लुभाने के लिए कई बैंकों ने लोन की ब्याज दरें घटाने के साथ कई आकर्षक ऑफर पेश किए। इससे सितंबर-अक्टूबर में लोन की औसत ब्याज दर 0.24 प्रतिशत घट गई। जबकि लोन की मांग पूरी करने के लिए बैंकों ने अपनी एफडी की दरों में इजाफा किया। सीएमआइई के आंकड़ों के मुताबिक, त्योहारों में कई बैंकों ने लोन की दरों में 0.5 प्रतिशत-0.7 प्रतिशत से भी अधिक कटौती की। हालांकि सीएमआइई ने कहा, भविष्य में ऋण दरों में सीमित कटौती की उम्मीद है। दिसंबर तिमाही में ये बढ़ भी सकती हैं।
यह संभावना लोन की मांग में वृद्धि और जमा राशि जुटाने में सुस्ती से बनी है। सभी वाणिज्यिक बैंकों के नए लोन की औसत ब्याज दर सितंबर में तेजी से गिरकर 8.5 प्रतिशत हो गई, जो अगस्त में 8.74 प्रतिशत और जनवरी 2025 में 9.3 प्रतिशत थी। यानी त्योहारी सीजन का तोहफा ग्राहकों को मिला। उदाहरण के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने 28 अगस्त 2025 से अक्टूबर तक खुदरा ऋण दरों में 0.7 प्रतिशत तक की कटौती की थी।
घट गई नकदी
कर्ज की मांग में तेजी से बैंकिंग सिस्टम की नकदी में गिरावट आ गई है। बैंकों के पार अगस्त में रोजाना औसत नकदी 2.9 लाख करोड़ रुपए थी, जो सितंबर में कम होकर 1.60 लाख करोड़ रुपए और अक्टूबर में यह और घटकर एक लाख करोड़ रुपए रह गई।

