Investor Alert : बिटकॉइन, सोना, चांदी का फूट जाएगा बबल्स, लोगों को बना देंगे कंगाल, फाइनेंशियल एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी
बिटकॉइन, सोना, चांदी में पूरी दुनिया के लोग निवेश करने में लगे हुए है। बिटकॉइन, सोना, चांदी के रेट प्रतिदिन नई ऊंचाईयों को छू रहे है। इसके कारण पूरी दुनिया में इनके निवेश करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन इसी बीच में दुनिया के सबसे सफल फाइनेंशियल एक्सपर्ट की लिस्ट में शामिल रॉबर्ट कियोसाकी की भविष्यवाणी ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है।
रॉबर्ट कियोसाकी ‘Rich Dad Poor Dad’ के लेखक है। उनकी भविष्यवाणी है कि दुनिया के सामने सबसे बड़ा आर्थिक संकट आने वाला है। दुनियाभर के इस आर्थिक संकट का सबसे बड़ा असर बिटकॉइन, सोना, चांदी के रेटों पर पड़ने वाली है। आने वाले समय में इन तीनों के रेटों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जाएगी।
उनका मानना है कि अचानक ही इनकी कीमतों में भारी गिरावट आ जाएगी। इसके कारण पूरी दुनिया के निवेशक एकदम ही कंगाल हो जाएंगे। उन्होंने उम्मीद भी जताई कि गिरावट के बाद यह सस्ती हो जाएंगी और तब निवेशक इन्हें खरीदने का मौका पाएंगे। कियोसाकी के अनुसार, डर के समय जब कीमतें गिरती हैं, वही सही वक्त होता है स्मार्ट निवेश होगा।
रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा कि वॉरेन बफेट दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में शामिल है, लेकिन वह अब तीनों ही मार्केट से बाहर हो चुके है। वॉरेन बफेट के पास 350 बिलियन डॉलर नकद में मौजूद है। वॉरेन बफेट पहले ही इस मंदी का अहसास कर चुके है और बिटकाइन, सोना व चांदी को क्रैश होने का इंतजार कर रहे है।
पूरी दुनिया की मार्केट पूरी तरह से क्रैश होने पर वह बेहतर जगह पर निवेश करेंगे। कियोसाकी ने चेताया कि आने वाले समय में काफी लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएंगे, इसलिए सही समय पर सही निवेश करना बेहद जरूरी है।
अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा कर्जदार
कियोसाकी ने कहा कि दुनिया के देशों में सबसे बड़ा कर्जदार अमेरिका है। अमेरिका ही दुनिया में सबसे आर्थिक क्रैश लाने वाला है। बिटकाइन के अब तक हाई रेट पर पहुंचने पर उन्होंने खुशी जताई। उनका कहना है कि जिन निवेशकों ने शुरुआत में निवेश किया है,
उनके लिए फायदमेंद है, लेकिन हाल में ही निवेश करने वाले निवेशकों के लिए दुनिया की आर्थिक मंदी निवेशकों को कंगाली की तरफ ले जाएगी। उनका मानना है कि दुनिया के बड़े निवेशकों ने सेफ जोन में जाना शुरू कर दिया है। इसलिए छोटे निवेशकों को इस चाल को समझना चाहिए।