Bank Recruitment : निजी बैंकों ने नौकरियों की कटौती, स्मॉल फाइनेंस बैंकों में बम्पर भर्ती
देश के बैंकिंग सेक्टर में रोजगार सृजन की कमान अब स्मॉल फाइनेंस बैंकों के हाथों में है। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 में स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने 26,736 भर्तियां कीं, जो बीते पांच वर्षों में सबसे ज्यादा है।
रिपोर्ट के अनुसार जहां निजी क्षेत्र के बड़े बैंकों ने अपनी भर्ती को सीमित करते हुए 7257 कर्मचारियों की कटौती की, वहीं स्मॉल बैंकों ने आक्रमक विस्तार की रणनीति अपनाई। इससे पहले 2022 से 2024 के बीच निजी बैंकों ने हर साल औसतन 75,000 से 1 लाख तक कर्मचारियों की भर्ती की थी, लेकिन 2025 में तस्वीर बदलती नजर आई।
18.3 फीसदी की सीएजीआर से वृद्धिः कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी एवं सीईओ सरक्जीत सिंह समरा के अनुसार स्मॉल फाइनेंस बैंक अब एसेट क्वालिटी, देनदारियों की संरचना और गवर्नेस फेमवर्क को स्थिर कर चुके हैं। इसके बाद ये बैंक विशेष रूप से अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शाखा विस्तार पर जोर दे रहे हैं।
स्मॉल फाइनेंस बैंकों में कुल कर्मचारियों की संख्या 2020 के 95,249 से बढ़कर 2025 में 1,8 लाख हो गई है, जो करीब 18.3 फीसदी की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर को दर्शाता है।

