Loan Offer : लोन पर पांच प्रतिशत की छूट देगी केंद्र सरकार, करना होगा यह काम
केंद्र सरकार द्वारा देश के हर सेक्टर को विकसित करने का काम किया जा रहा है। जहां पर ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए नए उपकरणों को प्रोत्साहित किय जा रहा है, वहीं कृषि क्षेत्र में भी आधुनिक उपकरणों पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी पर उपकरण दिए जा रहे है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने उद्योगपतियों के लिए बड़ा आफर किया है।
इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा अदिति योजना शुरू की है। इस योजना के तहत काम करने वाले उद्योपतियों को केंद्र सरकार द्वारा लोन पर पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जहां पर कम बिजली की खपत वाले उपकरण खरीदने होंगे और उन उपकरणों को खरीदने के लिए सरकार द्वारा लोन दिया जाएगा। इस लोन पर सरकार द्वारा पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने पानीपत में अदिति योजना की शुरुआत की। मनोहर लाल ने कहा कि नई टेक्नोलॉजी को उद्योग में लागू करके 50 प्रतिशत तक बिजली की खपत कम कर सकते हैं। यह योजना तीन वर्षों के लिए है। 2025-26 से 2027-28 तक के लिए 1000 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। अदिति वेबसाइट का भी उद्घाटन किया। देश को 2047 तक विकसित बनाना है तो उसमें ऊर्जा केंद्र बिंदु रहेगी।
केंद्रीय मंत्री ने 16 शहरों के उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र दिया, जिन्होंने योजना से जुड़ने की सहमति दे दी है। यदि कोई इंडस्ट्री में अपग्रेड सिस्टम लगाता है तो लोन के ब्याज में 5 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। लघु एवं सूक्ष्म उद्यम को 5 प्रतिशत व मध्यम को तीन प्रतिशत ब्याज में छूट मिलेगी।
मनोहर लाल ने कहा कि पर्यावरण का भी ध्यान रखना होगा, क्योंकि विश्व के अग्रणीय देश पर्यावरण फ्रेंडली उत्पाद का आयात कर रहे हैं। देश में अभी 6.30 लाख एमएसएमई इंडस्ट्री है, जिसमें 11 करोड़ लोग काम कर रहे हैं। इसलिए, उद्योग में इसे लागू करना होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब तो रेल में भी एसी को 24 डिग्री करने जा रहे हैं।