इस खेती में एक बार लगाए पैसे 40 सालों तक होगी कमाई, सरकार भी करेगी मदद, होगी नोटों की बरसात
Coffee Farming: सुबह की शुरुआत चाय से होती है। ऐसे लोग हैं जो पूरे दिन गरमा गरम कॉफी और चाय पीते हैं। आज हम आपको चाय कॉफी से जुड़े एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसमें एक बार पैसे लगाकर आप 40-50 सालों तक घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं।
दुनिया में चाय और पानी के बाद सबसे ज्यादा पिया जाने वाला तीसरा पेय पदार्थ काफी है। भारत दुनिया का छठा बड़ा कॉफी उत्पादक देश है। यहां की कॉपी की क्वालिटी बेहद शानदार होती है जिसकी मांग विदेशों तक होती है यही वजह है कि किसान इसकी खेती पर अच्छी कमाई करते हैं।
यह मुख्य रूप से अरेबीका का काफी उगाई जाती है जिसे कॉफ़ी की रानी कहा जाता है। इस प्रकार की कॉफ़ी में बेहद कम कीड़े लगते हैं। इसकी पैदावार काफी अधिक होती है यही वजह है कि लोग इसे अपने खेतों में लगाना पसंद करते हैं।
इसकी खेती से होगी पैसों की बारिश
आप इसकी खेती कर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। 1 एकड़ खेत में 400 से 500 पौधे लग जाते हैं और एक पौधा चार से पांच साल में तैयार होता है और फिर अगले 40 से 50 साल तक आपको फल देता है। एक पौधे से 400 से 500 किलो कॉफी बींस मिल सकते हैं। सबसे बड़ी बात है कि यह कॉफ़ी उच्च दरों पर बेची जाती है।
सरकार भी करती है मदद
किसानों को कॉफ़ी की खेती करने के लिए सरकार के द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है और इसके लिए भारत सरकार ने कॉफ़ी बोर्ड की स्थापना भी की है। बोर्ड के तरफ से कॉफ़ी के पौधे लगाने सिंचाई के उपकरण खरीदने और अन्य जरूरत के लिए सब्सिडी दी जाती है। आप अगर परंपरागत खेती से हटकर कुछ अच्छा कमाना चाहते हैं तो काफी की खेती कर सकते हैं। यह आपके लिए सच में फायदेमंद सौदा साबित होगा। इससे इतनी कमाई होगी कि आप चंद सालों में लखपति बन जाएंगे।