Movie prime

Cumin Price : जीरा, मखाना और बादाम में तेजी, कश्मीर में बर्फबारी से केसर उत्पादक खुश

 

किराना बाजार में जीरा, मखाना और बादाम के भाव में तेजी बनी रही। कश्मीर के अधिकांश इलाकों में अच्छी बारिश तथा ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जिससे केसर की फसल को काफी राहत मिली। कश्मीर घाटी में करीब 16,000 परिवार केसर की खेती पर आश्रित हैं और वहां इसका औसत उत्पादन 2.60 से 3.40 टन (2600 से 3400 किलो) के बीच होता है। 

शकर 3970 से 4050, गुड़ भेली 3900 से 4000, कटोरा 4100 से 4200, लड्डू 4600 से 5000, बर्फी 5450 से 5500, ग्लास 4800 से 5300, सिंघाड़ा पुराना 150 से 155, नया 165 से 170, साबूदाना सच्चासाबु एगमार्क (आधा किलो पैकिंग) 4960, साबूदाना चक्र एगमार्क (500 ग्राम) 4930, साबूदाना गोपाल लूज (25 किलो) में 4410 रुपए (भाव प्रति क्विंटल में)। खोपरा गोला कट्टे में 315 व बाक्स में 330 से 375, खोपरा बूरा 3500 से 5900 रुपए।

पूजन सामग्री : नारियल 120 भरती 2250 से 2300, 160 भरती 2200 से 2300, 200 भरती 2300 से 2350, 250 भरती 2550 से 2600, देशी कपूर 825 से 900, पूजा बादाम 115 से 125, बेस्ट 180 से 225, पूजा सुपारी 425, अरीठा 175 रुपए। केसर 200 से 270 रुपए प्रति ग्राम, सिंदूर (25 किलो) 7300 रुपए।

मसाले : कालीमिर्च 730 से 735, मिनिमटर 760 से 770, मटरदाना 815, हल्दी निजामाबाद 175 से 200, हल्दी सांगली 272 से 273, जीरा 235 से 240, मीडियम 245 से 250, बेस्ट 265 से 280, सौंफ मोटी 115 से 135, मीडियम 145 से 165, बेस्ट 250 से 325, एक्सट्रा बेस्ट 340 से 360, बारीक 220 से 275 रुपए।

सूखे मेवे : बादाम इंडिपेंडेट 770 से 780, कैलिफोर्निया 845 से 860, मोटा दाना 930 से 945, टांच 750 से 800, खारक 75 से 85, मीडियम 95 से 125, बेस्ट 175 से 265, किशमिश कंधारी 475 से 550, बेस्ट 625 से 650, मखाना 950 से 975, बेस्ट 1150 से 1250, एक्सट्राबेस्ट 1450 से 1500 रुपए।

FROM AROUND THE WEB