DA HIKE July 2025 : रक्षाबंधन से पहले अचानक चमक उठी केंद्रीय कर्मचारियों किस्मत! महंगाई भत्ते में 4 परसेंट बढ़ोतरी
DA HIKE July 2025केंद्र सरकार आठवें वेतन आयोग को लागू करने से पहले कर्मचारियों के एक बार फिर से डीए में बढ़ौतरी करने वाली है। कर्मचारियों को डीए बढ़ौतरी को तोहफा रक्षा बंधन से पहले मिल जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा योजना बनाई गई है। सरकार की तरफ से महंगाई के ताजा आंकड़ों की रिपोर्ट मांगी गई थी।
रक्षाबंधन से पहले अचानक चमक उठी केंद्रीय कर्मचारियों किस्मत!
हालांकि पिछले दिनों आरबीआई द्वारा ब्याज दर में कमी के बाद अनुमान जा रहा था कि कर्मचारियों को इस बार डीए नहींं बढ़ेगा, लेकिन महंगाई के नए आंकडों के हिसाब से जुलाई 2025 में 3 से 4 परसेंट डीए में बढ़ौतरी की जा सकती है।
महंगाई भत्ते में 4 परसेंट बढ़ोतरी
केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के डीए में बढोतरी साल में दो बार की जाती है। इसमें मुख्य रूप से जनवरी व जुलाई में डीए को बढ़ाया जाता है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 55 प्रतिशत डीए मिल रहा है, लेकिन अगर चार प्रतिशत डीए में बढ़ोतरी होती है तो कर्मचारियों को 59 प्रतिशत डीए मिलने वाला है। इसका जहां मौजूदा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा वहीं केंद्र सरकार की नौकरी से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों की पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी।
लगातार बढ़ रही है महंगाई
महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से केंद्र सरकार के द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का सीधा असर बेसिक सैलरी पर पड़ता है। इससे पीएफ और ग्रेजुएट भी बढ़ जाती है। मान लीजिए कि आपकी सैलरी 18000 रुपए है और महंगाई भत्ते को 55% से बड़ाकर 59% कर दिया जाए तो महंगाई भत्ते के रूप में अब आपको 10620 मिलेंगे जबकि बेसिक सैलरी आपकी 9900 रुपए मिलेगी यानी कि महीने की सैलरी में 720 रुपए की बढ़ोतरी होगी।
अभी ऑफिशियली नहीं हुआ है घोषणा
आपको बता दे की सरकार ने अभी ऑफीशियली इस बात की घोषणा नहीं की है। अब देखना होगा कि सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितने परसेंट की बढ़ोतरी की जाती है लेकिन उम्मीद है कि इस बार 4% की बढ़ोतरी हो। 4% की बढ़ोतरी होने से कर्मचारियों की सैलरी जबरदस्त बढ़ जाएगी