Dal wholesale : मिलर्स ने चना दाल व तुवर दाल के रेटों में की कटौती, तुवर में तेजी की संभावना नहीं
MP Mandi wholesale price : इंदौर मंडी में ग्राहकी का अभाव रहने के साथ कच्चे मालों के दाम कम रहने से मिलर्स ने चना दाल और तुवर दाल के दाम में कटौती की है। इससे चना व तुवर के दामों में गिरावट देखी गई है। बाजार में चना दाल का दाम 200 रुपए क्विंटल घटा है। आयात अधिक होने से तुवर में तेजी के आसार नजर नहीं आ रहे है। अफ्रीकी देश तंजानिया में चालू वर्ष के दौरान तुवर का उत्पादन बढ़कर 4 लाख टन के करीब पहुंच जाने का अनुमान है और इस तरह वह भारत के बाद इसका दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश बन सकता है।
मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया 5750, ऑस्ट्रेलिया 5825, तुवर लेमन 6225 व उड़द एफएक्यू 7325 रुपए।
दलहन : चना कांटा 6150 से 6200, डंकी 5500 से 5600, विशाल 6000, काबुली डॉलर 9000 से 9500, रशियन 6100 से 6300, बिटकी 5300 से 5400, मसूर 6०५०, तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 6550 से 6600, महाराष्ट्र लाल 6600 से 6700, कर्नाटक 6700 से 6800, निमाड़ी 6000 से 6500, मूंग बेस्ट गर्मी का 7500 से 7600, बोल्ड 7800 से 8000, मोगर 6000 से 6५००, उड़द गर्मी का 6800 से 7500, बोल्ड 7700 रुपए।
दालें: चना दाल 7500 से 7600, बोल्ड 8000 से $200, मसूर दाल बोल्ड ८००० से 8100, तुवर दाल सवा नंबर 6700 से 6900, फूल 7900 से $100, बेस्ट तुवर दाल 8500 से 9600, ब्रांडेड तुवर दाल 10100, मूंग दाल 9400 से 9600, मूंग मोगर 9400 से 9500, बोल्ड 9800 से 9900, उड़द दाल 8800 से 9000, उड़द मोगर 10000 से 10200, बोल्ड 10300 से 10400 रुपए।
गेहूं, मक्का, उड़द के थोक भाव
नीमच. गेहूं 2383-3085, मक्का 2071-2074, जो 2000-2529, उड़द 5011-6100, चना 5050-6003, मसूर 5500-7000, चना डॉलर 6400-10000, सोयाबीन 3951-4630, रायड़ा 6211-6861, मूंगफली 4200-6100, अलसी 6500-7600, तिल्ली 5000-9800, पोस्ता 93500-1,45500, मैथी 3500-6000, धनिया 6000-7500, अजवाइन 5300-13,511, इसबगोल 6500-11811, कलौंजी 6000-20,900, लहसन 4000-12400, प्याज 400-1725, अश्वगंधा 18000-33,600, तुलसी बीज 9000-15300, चिया बीज 11300-21,601, किनोवा 3000-9300 रुपए प्रति क्विंटल बिका।
रतलाम. गेहूं लोकवान 2471-2971, चना विशाल 4000-5600, चना डॉलर 7500-9100, सोयाबीन 3010-4620, मटर 4000-6100, लहसुन 1000-9200, प्याज 402-1681 रुपए प्रति क्विंटल।
सैलाना. सोयाबीन 3199-4586, गेहूं 2460-2969, लहसुन 1050-7200, प्याज 150-1379 रुपए प्रति क्विंटल।
नामली. गेहूं 2723-2846, सोयाबीन 4180, लहसुन 2000-9900, प्याज 300-1100रुपए प्रति क्विंटल।
आलोट. सोयाबीन 3580-4578, गेहूं 2486-2710, लहसुन 1850-5900, प्याज 210-900 रुपए प्रति क्विंटल।