Car loan offer : पांच सरकारी बैंकों ने कार लोन पर दिया जबरदस्त आफर, सस्ता ब्याज के साथ प्रोसेसिंग फीस 100 प्रतिशत छूट
ऐसे में अगस्त माह में कार खरीदना लोगों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है
देश के कई बैंकों ने अपने उपभोक्ताओं को नई गाड़ी खरीदने का मौका दिया है। जहां पर बैंकों द्वारा जहां पर सस्ती ब्याज दर पर कार लोन दिया जा रहा है, वहीं कार खरीदने के लिए प्रोसेसिंग फीस ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके लिए देश के पांच सरकारी बैंकों द्वारा यह आफर दिया जा रहा है। इसके अलावा कई बैंकों द्वारा प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत छूट दी जा रही है।
ऐसे में अगस्त माह में कार खरीदना लोगों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है। इसमें जहां सरकारी बैंकों द्वारा यह आफर दिया जा रहा है। Paisabazaar.com वेबसाइट के अनुसार बैंकों द्वारा जहां पर कम ब्याज देर आफर की जा रही है वहीं प्रोसेसिंग फीस भी कम ली जा रही है। उनके अनुसार यूको बैंक 7.60 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर का आफर दिया गया है।
यूको बैंक के इस आफर का ग्राहक फायदा उठा सकते है। इसी तरह कैनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी कार लोन 7.70 प्रतिशत पर आफर कर रहा है। इसके बाद इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक भी 7.75 प्रतिशत के ब्याज पर कार लोन देने का आफर दिया जा रहा है।
5 लाख रुपये के लोन पर पांच साल के लिए ये दरें यूको बैंक में लगभग 10043 रुपये मासिक ईएमआई में बदल जाती हैं. पंजाब एंड सिंध बैंक में दरें 14.25 फीसदी प्रति वर्ष तक जाती हैं, जिससे ईएमआई लगभग 11700 रुपये हो जाती है.
कार लोन प्रोसेसिंग फीस में आफर
कैनरा बैंक : 30 सितंबर 2025 तक अपने रिटेल लोन फेस्टिवल योजना के तहत प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत छूट
पंजाब एंड सिंध बैंक: अपने पीएसबी अपना वाहन सुगम प्रोडक्ट के लिए प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी तक की रियायत
बैंक ऑफ महाराष्ट्र: मौजूदा होम लोन उधारकर्ताओं और लंबे समय से जुड़े ग्राहकों के लिए 0.25 फीसदी ब्याज दर की रियायत