LIC की इन पांच स्कीमों निवेशकों को कर दिया मालामाल, पूंजी को कर दिया चार गुना
LIC इंश्योरेंस की दुनिया में सबसे विश्वसनीय मानी जाती है, उसी तरह रिटर्न देने में निवेशकों का दिल जाता है। जहां पर एलआईसी की स्कीमों में निवेश करने वाले निवेशकों जबरदस्त रिटर्न दिया है। जहां पर दस साल में निवेशकों की राशि को चार गुना करके दे दिया है। एलआईसी की इन स्कीमों ने लोगों को धनवान बना दिया है।
आपको लग रहा है कि हम एलआईसी की पालिसी के बारे में बात कर रहे है, लेकिन हम एलआईसी की म्यूचुअल फंड की बात कर रहे है। एलआईसी आर्म, एलआईसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी अलग अलग कैटेगरी की म्यूचुअल फंड स्कीम दे रही है। म्यूचुअल फंड स्कीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
जहां पर निवेशकों को सालाना 12 से 16 फीसदी सालाना की दर से निवेशकों को रिटर्न दिया है और यह सिलसिला लगातार दस साल से चल रहा है। अगर म्यूचुअल फंड स्कीम की बात की जाए तो एलआईसी के निवेशकों की दस साल में राशि को चार गुना कर दिय है।
इन स्कीमों में मिला जबरदस्त रिटर्न
एलआईसी म्यूचुअल फंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने निवेशकों को भरपूर रिटर्न दिया है। 10 साल में लम्प सम निवेश पर 16.14% एनुअलाइज्ड रिटर्न देकर राशि को बढ़ाने का काम किया है। अगर किसी निवेशक ने दस साल पहले एक लाख रुपये लगाए थे तो अब 4.46 लाख हो गई है।
इसी तरह दूसरे फंड की बात की जाए तो इसमें एसआईपी आता है। इसका रिटर्न दर काफी ज्यादा रही है। इस फंड ने 10 साल में 21% रिटर्न दिया है। अगर किसी ने शुरुआत में एक लाख रुपये निवेश किए है और उसके बाद दस हजार रुपये प्रत्येक माह निवेश किया है तो दस साल में राशि 43 लाख दो हजार 788 रुपये मिला है।
एलआईसी की तीसरी फंड एलआईसी म्यूचुअल फंड लार्ज एंड मिडकैप फंड है। इसने 10 साल में लम्प सम निवेश पर 15.96% रिटर्न दिया है। इसने एक साल रुपये निवेश करने पर दस साल में 4.4 लाख रुपये का रिटर्न दिया है। इस फंड ने एसआईपी करने वालों को 10 साल में 17.43% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है।
इसी तरह एलआईसी म्यूचुअल फंड निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड ने 10 साल में लम्प सम निवेश पर 13.31% रिटर्न दिया है। एलआईसी म्यूचुअल फंड निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड में 10 साल पहले 1 लाख वन टाइम इन्वेस्ट करने वालों का पैसा बढ़कर तीन लाख 49 हजार रुपये हो गया। इसी फंड ने 10 साल में 14.87% रिटर्न दिया है।
इसी तरह एलआईसी म्यूचुअल फंड टैक्स सेवर फंड ने 10 साल में लम्प सम निवेश पर 12.70 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
(नोट : किसी भी फंड में निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की राय ले ले, क्योंकि यह फंड इक्विटी आधारित है। इसमें भविष्य में भी इसी तरह रिटर्न मिलेगा, इसका गारंटी नहीं है। इसलिए इसमें अपने विवेक पर ही निवेश करे )