Movie prime

Gold- Bitcoin : सोना, चांदी,  बिटकॉइन ने निवेशकों को बना दिया मालामाल, प्रॉपर्टी ने भी दिया जबरदस्त रिटर्न

पिछली विजयदशमी से इस विजयदशमी तक एक तरफ जहां सोना-चांदी और बिटकॉइन सहित कई क्रिप्टोकरेंसी ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया, प्रॉपर्टी की कीमतें भी औसतन 8 से 10 प्रतिशत बढ़ी, वहीं शेयर बाजार ने निवेशकों को मायूस किया है।
 

सोना व चांदी के साथ बिटकॉइन ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। जहां पर सबसे ज्यादा रिटर्न बिटकॉइन की तरफ से दिया गया, वहीं सोने ने भी जबरदस्त रिटर्न देने का काम किया है। पिछली विजयदशमी से इस विजयदशमी तक एक तरफ जहां सोना-चांदी और बिटकॉइन सहित कई क्रिप्टोकरेंसी ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया, प्रॉपर्टी की कीमतें भी औसतन 8 से 10 प्रतिशत बढ़ी, वहीं शेयर बाजार ने निवेशकों को मायूस किया है।

पिछले एक साल में सोने की कीमतों में करीब 43,000 रुपए की तेजी आई है। वहीं 2025 में सोना करीब 42000 रुपए महंगा हुआ है। यानी सोना इस साल रोज 120 रुपए महंगा हुआ है और एक साल में निवेशकों को 55 प्रतिशत रिटर्न मिला है। जबकि चांदी की कीमतों में रोज करीब 162 रुपए की तेजी आई है और एक साल में प्रति किलो चांदी 57,500 रुपए महंगी हुई है। यानी चांदी में सोने से अधिक 62 प्रतिशत रिटर्न मिला है। 92 प्रतिशत सालाना रिटर्न के साथ बिटकॉइन ने सभी को पीछे छोड़ दिया।

इस हफ्ते 14,000 रुपए महंगी हुई चांदी

त्योहारी सीजन में सोने और चांदी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। अमरीका में शटडाउन से ग्लोबल बाजार में सोना 3900 डॉलर के ऑल-टाइम हाई और चांदी 49 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई। हालांकि अमरीकी जॉब का डेटा जारी नहीं होने से चांदी फिसलकर 46 डॉलर पर आ गई। लेकिन भारत में चांदी एक सप्ताह में ही 14,000 रुपए से अधिक महंगी हुई है।

जयपुर सर्राफा बाजार में गुरुवार 24 कैरट सोने की कीमत 800 रुपए उछलकर 1,20,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। चांदी भी 1800 रुपए चढ़कर 1,50,100 रुपए के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई। 30 लाख करोड़ रुपए घटी कंपनियों की बाजार पूंजी इस दौरान, 475.61 लाख करोड़ रुपए से घटकर 455.35 लाख करोड़ पर आया।

FROM AROUND THE WEB