फूट गया सोने की कीमतों का बुलबुला, सोना 12 हजार, चांदी 31 हजार हुई सस्ती
सोना व चांदी के रेटों के बुलबुला लगातार फूटता जा रहा है। जहां पर सोना व चांदी के रेट लगातार नीचे आ रहे है। विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले दिनों सोने व चांदी की कीमतों में रिकार्ड बढ़ोतरी हुई, लेकिन अब ऊंचे पहुंचे रेट का बुलबुला फूटने का समय आ गया है। अब सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आ रही है।
सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 11 प्रतिशत गिर चुका है। वहीं, चांदी भी अपने उच्च स्तर से 16 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुकी है। भारत में भी दोनों कीमती धातुओं के दाम लगातार गिर रहे हैं। धनतेरस से अब तक सोना 12000 रुपए और चांदी 31000 रुपए नीचे आई है। मंगलवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना 3400 रुपए गिरकर 122600 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी हाजिर 5500 रुपए लुढ़ककर 147500 रुपए प्रति किलो ग्राम आ गई।
सेंट्रल बैंक की पॉलिसी पर रहेगी नजर
ट्रेडर्स की नजर इस हफ्ते फेडरल रिजर्व की मीटिंग पर है, जहां एक और ब्याज दर में कटौती की उम्मीद है। आमतौर पर ब्याज दर घटने से सोने को सपोर्ट मिलता है, लेकिन अगर निवेशक ग्लोबल ग्रोथ को लेकर कॉन्फिडेंट रहते हैं, तो यह असर सीमित हो सकता है। यूरोपियन सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ जापान से इस हफ्ते किसी बड़ी पॉलिसी चेंज की उम्मीद नहीं है।
किस वजह से गिर रहे दाम
सेफ-हेवन की मांग घटी अमरीका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम होने के बाद निवेशक अब सोना-चांदी जैसी सुरक्षित एसेट से पैसा निकालकर शेयर बाजार और अन्य जोखिम वाले निवेशों में जा रहे हैं।
डॉलर की मजबूती
अमरीकी डॉलर फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग से पहले और अमरीकी कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों के चलते और मजबूत हुआ है। डॉलर के मजबूत होने से सोना और चांदी अन्य मुद्राओं में महंगे हो जाते हैं, जिससे ग्लोबल डिमांड घटती है।
कीमतों में बुलबुला
सोने और चांदी के दाम रेकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। कुछ एक्सपर्ट का मानना था कि यह कीमतों में बुलबुले का संकेत हो सकता है।

