Movie prime

Gold Prices : सोने के दामों में आया भारी उछाल, छह हजार से ज्यादा की हुई वृद्धि 

 बीते शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का मूल्य 1,06,338 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था, जो पांच अगस्त 2025 के 1,00,076 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6,262 रुपये अधिक है
 

सोने के रेट लगातार नया हाई बना रहे है। ट्रंप द्वारा भारत सहित विश्व के अन्य देशों पर लगाए गए ट्रैरिफ के चलते सोने और चांदी की कीमतों पर सकारात्मक असर हुआ है। इस कारण बीते 30 दिनों में घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में छह हजार रुपये से अधिक की वृद्धि हुई है।

आइएएनएस के अनुसार, इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आइबीजेए) ने एक रिपोर्ट में बताया कि केंद्रीय बैंकों की मांग और वैश्विक अनिश्चितताओं के मजबूत समर्थन से बीते सप्ताह सोना और चांदी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचे हैं। बीते शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का मूल्य 1,06,338 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था, जो पांच अगस्त 2025 के 1,00,076 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6,262 रुपये अधिक है।

इसी तरह, मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का वायदा भाव शुक्रवार को 1,07,740 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसमें एक महीने पहले के मुकाबले 6,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। बीते सप्ताह चार सितंबर को चांदी की कीमत 1,23,207 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्च स्तर पर बंद हुई थी। बीते शुक्रवार को यह मामूली गिरावट के साथ 1,23,170 रुपये की बढ़ोतरी हुई। बीते एक महीने में चांदी की कीमत में 10,748 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। इसी वर्ष पांच अगस्त को चांदी की कीमत 1,12,422 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

आने वाले समय में मुनाफावसूली संभव

प्रेट्र के अनुसार, विश्लेषकों का कहना है कि बीते सप्ताह रिकार्ड ऊंचाई छूने के बाद आने वाले समय में सोने में कुछ अल्पकालिक मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। इस कारण सोने का मूल्य कुछ नीचे आ सकता है। इस सप्ताह सोने के भविष्य की दिशा अमेरिका और घरेलू महंगाई के आंकड़ों, वैश्विक आर्थिक संकेतकों और यूरोपीय सेंट्रल बैंक की नीतिगत बैठक पर निर्भर करेगी।

2025 में दिया 34.3 प्रतिशत रिटर्न

एएनआइ के अनुसार, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने एक रिपोर्ट में कहा है कि दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक भारत में अगस्त के दौरान सोने ने चार प्रतिशत का रिटर्न दिया और इसने सभी प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ दिया है। 2025 में अब तक सोने ने 34.3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यह मजबूत निवेश मांग और उच्च मूल्य स्तरों पर स्थिर घरेलू मांग को दर्शाता है।

वैश्विक स्तर पर बात करें तो अगस्त के अंत में सोने का भाव 3,429 डालर प्रति औंस पर पहुंचा था और इसमें 3.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। डब्ल्यूजीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सोने ने अगस्त में 3.9 प्रतिशत रिटर्न दिया है। इससे पहले जून की शुरुआत में सोना 3,435 डालर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था।

गोल्ड ईटीएफ में 5.5 अरब डालर का निवेश

डब्ल्यूजीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में वैश्विक स्तर पर गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में कुल 5.5 अरब डालर का निवेश हुआ है। इसमें नार्थ अमेरिका और यूरोप शीर्ष पर रही है। वहीं, इस दौरान एशियाई और अन्य बाजारों में गोल्ड ईटीएफ से निकासी हुई है। भारत की बात करें तो अगस्त में लगातार चौथे महीने गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश हुआ है। इसका प्रमुख कारण शेयर बाजारों में कमजोरी के चलते निवेशकों का सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख और वैश्विक व्यापारिक तनाव रहा है।