Gold prices : नवरात्र में सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल, डिमांड के चलते बढ़ रही कीमतें
नवरात्र शुरू होते ही सोने-चांदी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आईबीजेए के मुताबिक, सोमवार को देशभर में 24 कैरेट सोने की औसत कीमत 2,380 रुपए बढ़कर 1.12 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। 22-कैरेट (जेवराती) सोना भी 1,02,734 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जिसकी कीमत 2,180 रुपए बढ़ी।
चांदी 4,869 रुपए महंगी होकर 1,32,869 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। सराफा बाजार के साथ ही वायदे में भी सोना-चांदी नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिसंबर डिलीवरी के लिए सोना वायदा 799 रुपए बढ़कर 1,11,750 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।
सबसे ज्यादा डिमांड वाले अक्टूबर डिलीवरी का भाव भी 761 रुपए बढ़कर 1,10,608 रुपए तक पहुंच गया। वायदे में अगले साल मार्च डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 2,446 रुपए बढ़कर 1,33,582 रुपए और दिसंबर डिलीवरी 2,473 रुपए की तेजी के साथ 1,32,311 रुपए प्रति किलो हो गई।
अमेरिका में ब्याज दर घटने से महंगा हो रहा सोना
घरेलू बाजार में सोने की तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजार में उछाल का नतीजा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत डॉलर में आंकी जाती है। इसलिए, जब डॉलर की वैल्यू घटती है तो सोने की कीमत बढ़ जाती है। अभी यही हो रहा है। अमेरिका में ब्याज दरें 0.25% घटाए जाने के बाद 17 सितंबर को डॉलर इंडेक्स 43 महीनों के निचले स्तर पर आ गया था। इसके अलावा किसी भी तरह की अनिश्चितता से निपटने के लिए आरबीआई जैसे दुनियाभर के केंद्रीय बैंक सोना खरीद रहे हैं।
भविष्य में क्या सोना और महंगा होगा
यूक्रेन और गाजा में चल रहे युद्ध ने वैश्विक अनिश्चितता बढ़ा दी है। इससे सोने की मांग बढ़ रही है। ये युद्ध कब खत्म होंगे, बताना मुश्किल है। ऐसी सूरत में सोने की कीमत बढ़ती रहनी चाहिए। हां, ये युद्ध खत्म होने पर गिरावट आ सकती है। लेकिन दाम ज्यादा गिरने की संभावना कम है।