Movie prime

Gold Rate : धनतेरस जाते ही सोने के भाव में आई गिरावट, विशेषज्ञ बोले सोना-चांदी दोनों अव्यवहारिक स्तर पर पहुंचे

इंदौर सराफा में सोने के भाव एक दिन पहले के मुकाबले 1800 रुपये घटकर 131000 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया
 

धनतेरस खत्म होते-होते दोनों ही कीमती धातुओं के तेवर भी नर्म पड़ते दिखे। सोना सराफा बाजार में ऊपर चढ़ता दिख रहा था रात होते-होते गिरावट देखी गई। पहले 134000 तक सराफा में सोने के सौदे हुए। शनिवार को जब धनतेरस के लिए बाजार खुला तो इंदौर सराफा में सोने के भाव एक दिन पहले के मुकाबले 1800 रुपये घटकर 131000 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। इसी तरह चांदी में भी शनिवार को हाजिर बाजार में गिरावट देखी गई। रविवार को भी भाव में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। 
इंदौर सराफा बाजार में शनिवार को चांदी के भाव घटकर 162000 रुपये प्रति किलो रह गए। दाम घटने के बाद भी सराफा बाजार में सोने-चांदी की बिक्री धनतेरस पर अपेक्षा से कमजोर रही। व्यापारियों के मुताबिक उच्च स्तर पर पहुंचे दाम आम खरीदारों को गहनों की खरीदी से दूर कर रहे हैं। दरअसल सोना-चांदी दोनों अव्यवहारिक स्तर पर पहुंच गए हैं।

कीमती धातुओं के ऊंचे दामों के लिए वैश्विक आर्थिक और भूराजनैतिक परिस्थितियों को जिम्मेदार माना जा रहा है। हालांकि बीते समय से इनमें भी सुधार हुआ है। इजरायल-गजा में युद्ध विराम हो चुका है। रूस-यूक्रेन युद्द के मुद्दे पर भी ट्रंप और पुतिन की मुलाकात तय हो रही है। ऐसे में सोने-चांदी में और तेजी को सपोर्ट करने वाला बहुत मजबूत कारण नहीं दिख रहा।

बीते दिनों से केंद्रीय बैंकों की सोने की खरीद को लेकर अलग-अलग आंकड़े आ रहे थे। हालांकि विशेषज्ञ कह रहे हैं कि सोने की खरीद के आंकड़े की बीते वर्ष से तुलना करें तो पहले दस माह में कुल खरीद कम ही दिख रही है। ऐसे में सिर्फ सट्टेबाजी ही सोने-चांदी की अप्रत्याशित तेजी के पीछे कारण
है।
एमसीएक्स पर चांदी में शुक्रवार को दो निचले सर्किट लगे। चांदी वायदा में 10 हजार रुपये घटकर 157000 रुपये ही बिकी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आगे चांदी में और गिरावट आ सकती है। बीते दिनों में चांदी खरीदने वाले कई निवेशक भी अब बिकवाली पर उतारू हैं। ऐसे में दीपावली के बाद का सप्ताह चांदी में अच्छी गिरावट वाला हो सकता है।

क्यों आई गिरावट 

यह गिरावट अमरीकी क्रेडिट गुणवत्ता और चीन-अमेरिका व्यापार तनाव के बारे में चिंताओं के कम होने के साथ आई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शुक्रवार को की गई टिप्पणियों ने व्यापार तनाव के बारे में चिंताओं को शांत करने में मदद की, जबकि क्षेत्रीय बैंकों के सकारात्मक परिणामों ने शेयर बाजार को स्थिर किया और बॉन्ड यील्ड को ऊपर धकेला। बढ़ती ब्याज दरें आमतौर पर सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव डालती हैं, क्योंकि ये धातुएं ब्याज आय उत्पन्न नहीं करतीं।

बाजार भाव

कॉमेक्स पर सोना 4380.10 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 51.86 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार में सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 1,31800 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 1,18000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 1,62000 व टंच 1,63000 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस पर सोना 1,31000 रुपए दस ग्राम व चांदी 1,63000 रुपए किलो। चांदी सिक्का 1950 रुपए प्रति नग रही।

रतलाम सराफा. सोना कैडबरी 1,31,000, स्टैंडर्ड 1,31,500, जेवराती 1,29,000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी चौरसा 1,63,000 चांदी टंच 1,64,000 रुपए प्रति किलो, सिक्का 1800 रुपए।

FROM AROUND THE WEB