Movie prime

Gold-silver prices : सोना-चांदी के भाव ने मार्केट में बनाया नया रिकार्ड, जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितता के चलते बढ़े रेट 

MCX गोल्ड-सिल्वर रेट के आज के भाव 
 

जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितताओं के चलते सोने व चांदी के भाव नया रिकार्ड बना रहे है। बुधवार को भी सोने व चांदी के रेट में भारी उछाल देखने को मिला है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने के भाव में लगातार उछाल के चलते घरेलू बाजार में भी सोना व चांदी के रेट नया रिकार्ड बना रहे है।

बुधवार को सोने व चांदी के भाव रिकार्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई। यह उछाल ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, मजबूत स्पॉट डिमांड और लगातार जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितताओं की वजह से आया है। सोना 1 लाख 17 हजार के रिकॉर्ड की कीमत पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1,44,200 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई।

MCX गोल्ड-सिल्वर रेट के आज के भाव 

बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर की कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी वाला सोना 117697 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि दिसंबर एक्सपायरी वाली चांदी 144200 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई।

सोने के लिए सितंबर 14 साल में सबसे अच्छा महीना

इंटरनेशनल बाजार में भी सोना ने रिकॉर्ड हाई छुआ है। रॉयटर्स के मुताबिक, सितंबर का महीने का सोने के लिए पिछले 14 सालों में सबसे बेहतरीन रहा है। सोने की कीमतों में यह उछाल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती और वैश्विक अनिश्चिताओं की वजह से आ रही है।

मेहता इक्विटीज में कमोडिटी के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कालांत्री ने कहा कि अमेरिकी सरकार के संभावित बंद होने की चिंताओं और फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच सेफ इन्वेस्टमेंट की डिमांड के कारण कीमती धातुओं की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गईं।

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कांग्रेस के बीच बातचीत शॉर्ट-टर्म फंडिंग को बचाने में नाकामयाब रही है, जिससे शटडाउन की संभावना बढ़ गई। इसके अलावा, प्रमुख इकोनॉमिक डेटा में संभावित देरी हुई, जिसमें सितंबर की नॉन-एग्री पेरोल रिपोर्ट भी शामिल है।

आज प्रमुख शहरों का ताजा रेट

दिल्ली में सोने का ताजा भाव

24 कैरेट: 11,8460 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट: 10,8600 प्रति 10 ग्राम
मुंबई में सोने का ताजा भाव
24 कैरेट: 11,8310 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट: 10,845 प्रति 10 ग्राम
चेन्नई में सोना की ताजा कीमत
24 कैरेट: 11,8480 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट: 10,860 प्रति 10 ग्राम
जयपुर में सोने का ताजा भाव
24 कैरेट: 11,8460 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट: 10,860 प्रति 1-0 ग्राम
लखनऊ में सोने की ताजा कीमत
24 कैरेट: 11,8460 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट: 10,8600 प्रति 10 ग्राम

FROM AROUND THE WEB