Movie prime

Gold Silver Rate : सोना, चांदी के रेटों ने लगाई ऊंची छलांग, आम आदमी पहुंच से हुआ बाहर 

सोने-चांदी की मांग बढ़ने से सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई

 

अमेरिका के टैरिफ से पूरे विश्व में अनिश्चितताओं का माहौल बना हुआ है। इसके कारण जहां पर प्रत्येक देश की शेयर मार्केट में काफी उतार चढ़ाव जारी है, वहीं सोना व चांदी लगातार ऊंची छलांग लगा रहा है। लोगों द्वारा सोना को सुरक्षित निवेश मानकर इसमें निवेश कर रहे है, इसके कारण  सोने-चांदी की मांग बढ़ने से सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई।

हालांकि इन धातुओं के दाम घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गए। देश के सर्राफा बाजारों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,03,465 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। दिल्ली में दाम सबसे अधिक 1,03,692 रुपए तो जयपुर में भाव 1,03,300 रुपए रहा।

इसी तरह प्रति किलो चांदी की देशभर में औसत कीमत 1,15,794 रुपए रही, जबकि चेन्नई में भाव 1.18 लाख रुपए को भी पार कर गई। त्योहारी मौसम में गहनों की मांग चढ़ने की उम्मीद है, साथ ही लीग गोल्ड-सिल्वर ईटीएफ में भी जमकर निवेश कर रहे है, जिसने सोना-चांदी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

विभिन्न शहरों में सोने-चांदी का भाव

नई दिल्ली सोना रेट 1,03,692
नई दिल्ली चांदी रेट 1,16,983
इंदौर सोना  रेट 102600
इंदौर चांदी रेट 115100
जयपुर सोना रेट 103300
जयपुर चांदी रेट 116700
मुंबई सोना रेट 102257
मुंबई चांदी रेट 117500
चेन्नई सोना रेट 102396
चेन्नई चांदी रेट 118600
सोना औसत रेट  103465
चांदी औसत रेट 115794
नोट : प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोना, प्रति किलो चांदी की कीमत रुपए में है। 

सोना व चांदी के क्यों बढ़ी कीमतें

ट्रंप का टैरिफ वॉर जल्द खत्म होने वाला नहीं है. इससे शेयर बाजारों में अनिश्चितता का माहौल है। इससे सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने के कारण सोने की कीमतों में उछाल आ रहा है। टूप टैरिफ से महंगाई का बढ़ता दयाव और दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की निरंतर खरीदारी मजबूत आधार प्रदान कर रही है।

भू-राजनीतिक तनाव, अमरीकी फेडरल रिजर्व की ओर से सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और डॉलर सूक्कांक में नरमी से कीमतों में तेजी आ रही है। भारत में आगामी त्योहारी सीजन और शादियों के सीजन में सोने-चांदी की बढ़ती मांग कीमतों को और मजबूती दे सकती है।