savings plan : सरकार की इस योजना में मिलेगा बैंक, डाकखाना व पीपीएफ से ज्यादा ब्याज
इस योजना पर पीपीएफ व डाकखाने से भी 1.1 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर मिल रही
अगर आप बैंक में एफडी पर ब्याज दर कम होने से परेशान है तो यह खबर आपके लिए है। सरकार की एक ऐसी योजना है जिस पर निवेश करने पर बैंक एफडी, डाकखाना व पीएफ से भी ज्यादा ब्याज दर दी जा रही है। हालांकि हर कोई जानता है कि पीएफ पर ज्यादा ब्याज दर मिलती है, लेकिन इस योजना पर पीपीएफ से भी 1.1 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर मिल रही है।
इसमें निवेश करके आप मोटा मुनाफा कमा सकते है, लेकिन यह योजना छोटी बचत के अंतर्गत आती है। हम बात कर रहे है सुकन्या समृद्धि योजना की। सुकन्या समृद्धि योजना में बैंक, डाकखाना व पीपीएफ से ज्यादा ब्याज दर मिल रही है। सोमवार को केंद्र सरकार की तिमाही की हुई बैठक में जारी अधिसूचना में सामने आया है कि सबसे ज्यादा ब्याज दर सरकार की तरफ से सुकन्या समृद्धि योजना में दी जाएगी।
सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना पर सरकार की तरफ से 8.2 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। जबकि बैंकों में एफडी पर लगभग साढ़े छह प्रतिशत के करीब ही ब्याज दर रह गई है। अगर हम पीपीएफ और डाकघर बचत जमा योजनाओं की बात की जाए तो वहां पर भी सुकन्या समृद्धि योजना से काफी कम ब्याज मिल रहा है। पीएफ व डाकखाना बचत पर 7.1 और चार प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। इसी तरह तीन साल की अवधि के जमा पर 7.1 प्रतिशत और एनएससी पर 7.7 प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा। 115 महीने में परिपक्व होने वाले किसान विकास पत्र पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। मासिक आय योजना में 7.4 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) और नेशनल सेविंग स्कीम (एनएससी) जैसी छोटी बचत योजनाओं पर दिए जाने ब्याज को लेकर 30 जून को सरकार द्वारा समीक्षा की गई। जहां पर हर योजना की बचत को लेकर विचार विमर्श किया गया। जहां पर फैसला लिया गया कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) और नेशनल सेविंग स्कीम (एनएससी) पर मिलने वाली ब्याज दर में कोई कटौती नहीं की जाएगी।