Movie prime

Grocery Prices : ईरानी सूखे मेवों में तेजी, केसर में स्टॉकिस्ट सक्रिय

सूखे मेवों का कारोबार करने वाले व्यापारी आने वाले दिनों में गंभीर असर की आशंका जता रहे हैं।
 

ईरान में जारी राजनीतिक अशांति, आर्थिक संकट और अमरीका की संभावित सख्त व्यापारिक कार्रवाई ने भारत-ईरान व्यापार को लेकर चिंता बढ़ा दी है। सूखे मेवों का कारोबार करने वाले व्यापारी आने वाले दिनों में गंभीर असर की आशंका जता रहे हैं। बाजार में ईरानी सूखे मेवों की कीमतों में तेजी आ रही है। आगे भाव बढ़ता देख केसर में स्टॉकिस्ट सक्रिय हो गए हैं।

शकर 3950 से 3990, गुड़ भेली 3900 से 4000, कटोरा 4100 से 4200, लड्डू 4600 से 5000, बर्फी 5450 से 5500, ग्लास 4800 से 5300, सिंघाड़ा पुराना 150 से 155, नया 165 से 170, साबूदाना सच्चासाबु एगमार्क (आधा किलो पैकिंग)

5080, साबूदाना चक्र एगमार्क (500 ग्राम) 5010, साबूदाना गोपाल लूज (25 किलो) में 4530 रुपए (भाव प्रति क्विंटल में)। खोपरा गोला कट्टे में 315 व बाक्स में 325 से 370, खोपरा बूरा 3400 से 5800 रुपए।

पूजन सामग्री नारियल 120 भरती 2250 से 2300, 160 भरती 2200 से 2300, 200 भरती 2400 से 2450, 250 भरती 2900 से 2950, देशी कपूर 950 से 970, पूजा बादाम 115 से 125, बेस्ट 180 से 225, पूजा सुपारी 425, अरीठा 175 रुपए। केसर 200 से 270 रुपए प्रति ग्राम, सिंदूर (25 किलो) 7300 रुपए।

सूखे मेवे काजू डब्ल्यू 240 नंबर 925 से 960, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 855 से 865, काजू एस डब्ल्यू 300-830 से 845, काजू जेएच 810 से 825, टुकड़ी 750 से बादाम इंडिपेंडेट 770 से 780, कैलिफ 845 से 860, मोटा दाना 930 से 945 750 से 800, खारक 75 से 85, मी 95 से 125, बेस्ट 175 से 265, किन कंधारी 475 से 550,

बेस्ट 625 से इंडियन 390 से 415, बेस्ट 470 से चारोली 1650 से 1750, बेस्ट 185 1950, मनुक्का 325 से 475, बेस्ट 5 600, एक्सट्राबेस्ट 775 से 950, 700 से 750, बेस्ट 850 से 975, 960 से 985, बेस्ट 1250 से एक्सट्राबेस्ट 1550 से 1600, पिस्ता मोटा 2200 से 2300, पिशोरी 29 3050, नमकीन पिस्ता 925 से अखरोट 590 से 650, बेस्ट 800 से अखरोट गिरी 1250 से 1650 रुपए।

FROM AROUND THE WEB