Movie prime

Bank Balance Update : बैंक उपभोक्ताओं को लगा झटका, अब बचत खाते में रखने होंगे 50 हजार, नहीं तो लगेगा जुर्माना

निजी बैंक सेक्टर में दूसरे नंबर पर आने वाले ICICI बैंक ने बचत खातों के न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस (MAB) में बड़ा बदलाव किया है। अब शहरी शाखा में जिन लोगों के ICICI बैंक ने बचत खाते है उनको न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस 50 हजार रुपये रखना होगा
 

बैंकिंग सेक्टर में लगातार बदलाव हो रहे है। जहां पर आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार पहले जहां लोन की ब्याज दर में कमी हुई थी और बैंकों को इसमें आय कम होने का डर सता रहा था। अब बैंकों ने अपने राजस्व को पूरा करने के लिए दूसरा तरीका निकाल लिया है। जहां पर न्यूनतम मासिक बैलेंस को बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में निजी बैंक सेक्टर में दूसरे नंबर पर आने वाले ICICI बैंक ने बचत खातों के न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस (MAB) में बड़ा बदलाव किया है।

अब शहरी शाखा में जिन लोगों के ICICI बैंक ने बचत खाते है उनको न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस 50 हजार रुपये रखना होगा, अगर ऐसा नहीं किया तो उन उपभोक्ताओं से बैंक द्वारा जुर्माना वसूला जाएगा। ऐसे में बैंक उपभोक्ताओं को 50 हजार से कम बैलेंस होने पर जुर्माना के रुप में बैंक को राशि देनी पड़ेगी।

ICICI बैंक ने इस नियम को एक अगस्त 2025 से ही लागू कर दिया है, यानी उपभोक्ताओं को इसी माह अपने खाते में 50 हजार रुपये रखने होंगे। पहले यह शर्त 10 हजार रुपये थी।  यह नियम शहरी शाखा के अलावा ग्रामीण शाखाओं पर भी लागू होंगे। जहां पर ग्रामीण क्षेत्र में बनी ICICI बैंक की शाखाओं में किसी का बचत खाता है तो उसको न्यूनतम बैलेंस दस हजार रुपये रखना होगा। अगर आपका खाता कस्बे की शाखा यानी अर्ध शहरी शाखा में है तो आपको खाते में 25 हजार रुपये मासिक बैलेंस रखना होगा। 

कम बैलेंस हुआ तो इतना लगेगा जुर्माना 

ICICI बैंक की तरफ से जुर्माना राशि के बारे में भी स्पष्ट किया है। ICICI बैंक ने बताया कि बैलेंस बनाए रखने में विफल रहने पर ग्राहकों से कमी की राशि का 6 प्रतिशत या 500 रुपये (जो कम हो) जुर्माना वसूला जाएगा। इस आदेश के बाद ICICI बैंक देश में सबसे अधिक न्यूनतम बैलेंस रखने वाला बैंक बन गया है।

हालांकि अभी तक दूसरे बैंकों की तरफ से ऐसे आदेश नहीं है, लेकिन ICICI बैंक के बाद दूसरे बैंक भी ऐसा कदम उठा सकते है। ऐसे में लोगों को निजी बैंकों में बचत खाता रखने के लिए बैलेंस रखना जरूरी होगा। आपको बता दे कि अधिकांश बैंक अभी भी ₹2,000 से ₹10,000 तक बैलेंस बनाए रखने का नियम लागू करते हैं।

HDFC बैंक में मेट्रो और शहरी शाखाओं के खाता में न्यूनतम ₹10,000 रखना अनिवार्य है, जबकि अर्ध-शहरी शाखाओं के लिए ₹5,000 और ग्रामीण शाखाओं के लिए ₹2,500 न्यूनतम बैलेंस आवश्यक है। Axis बैंक में मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के लिए न्यूनतम राशि ₹12,000 तय है, जबकि अर्ध-शहरी शाखाओं के लिए ₹5,000 और ग्रामीण शाखाओं के लिए ₹2,500 का नियम लागू है।