Movie prime

Cyber Fraud: मोबाइल पर अनजान नंबरों से आए कॉल या मैसेज तो तुरंत करें ये काम, वरना लग जाएगा चूना 

 
Cyber Fraud : दिन प्रतिदिन मोबाइल फोन का use बढ़ता ही जा रहा है। जैसे-जैसे स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ रहा है वैसे-वैसे फ्रॉड इसके माध्यम से साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। आज के समय में कई बार हमारे मोबाइल पर अनजान नंबरों से मैसेज भेजा जाता है या फिर कॉल किया जाता है और जैसे ही हम उसे लिंक पर क्लिक करते हैं हमारा खाता खाली हो जाता है। ऐसे में सावधानी बरतनी की जरूरत है। हमारी छोटी सी लापरवाही हमें मुश्किलों में फंसा सकती है।
फोन पर आए अनजान या संदिग्ध मैसेज का जवाब देने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए। यहाँ कुछ सुझाव हैं...
मोबाइल फोन पर आने वाले ऐसे मैसेज से रहे सावधान
1. अनजान नंबर से आए मैसेज: यदि अनजान नंबर से कोई मैसेज आता है, तो उस पर तुरंत जवाब न दें। पहले नंबर की जांच करें और मैसेज की प्रामाणिकता की पुष्टि करें। अगर आपके मोबाइल फोन पर किसी भी अनजान नंबर से कॉल या मैसेज आता है तो तुरंत उसे ब्लॉक कर दे।
2. संदिग्ध लिंक या अटैचमेंट: यदि मैसेज में कोई संदिग्ध लिंक या अटैचमेंट है, तो उसे खोलने से पहले सावधानी बरतें। ऐसे लिंक या अटैचमेंट आपके डिवाइस को खतरे में डाल सकते हैं। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें क्योंकि ऐसा करने पर आप मुश्किलों में फंस सकते हैं।
3. व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें: अनजान नंबर या संदिग्ध मैसेज पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। इससे आपकी सुरक्षा और गोपनीयता खतरे में पड़ सकती है। कोई व्यक्ति अगर आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगता है तो तुरंत उसे ब्लॉक कर दीजिए।
4. संदेह होने पर ब्लॉक करें:  यदि आपको लगता है कि मैसेज संदिग्ध या अवांछित है, तो उस नंबर को ब्लॉक करने पर विचार करें। अगर आपको किसी नंबर पर संदेह है तो तुरंत उसे ब्लॉक कर दीजिए।
इन सावधानियों का पालन करके आप अपने फोन और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं।