Movie prime

खुशखबरी: अब ट्रेन में मात्र 80 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना, रेल मंत्रालय ने तय किया नया रेट, देखें 

 
Indian Railway : हमारे देश में ट्रेन यात्रा को बेहद की फायदे और सस्ता माना जाता है यही वजह है कि बड़े पैमाने पर लोग ट्रेन से सफर करते हैं। लंबी दूरी की यात्रा तय करना हो ऐसे में लोग खाने को लेकर चिंतित रहते हैं। स्टेशन पर भी अधिक रेट में खाना मिलता है जिसकी वजह से परेशानियां बढ़ने लगती है। आप भी अगर ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा तय करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। रेल मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर वेज मिल की कीमत और नया मेनू शेयर किया है।
अब तय कीमत से अधिक 
दाम पर खाना नहीं बेच पाएंगे कर्मचारी
ट्रेनों में सफर के दौरान अक्सर देखा जाता है कि कर्मचारी तय रेट से अधिक कीमत पर खाना बेचते हैं। रेलवे ने कर्मचारियों पर नकेल कसा है। रेल मंत्रालय के द्वारा सभी यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब कर्मचारी तय कीमत से अधिक कीमत पर खाना नहीं बेच पाएंगे।
Indian railway new food menu
 ₹80 में मिलेगा शाकाहारी खाना 
रेलवे ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि अब मात्र ₹80 में भरपेट शाकाहारी खाना मिलेगा।रेल मंत्रालय ने अपने ट्वीट में बताया कि स्टेशन पर मिलने वाले वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) की कीमत 70 रुपये है, जबकि ट्रेनों में इसकी कीमत 80 रुपये है। रेल मंत्रालय ने बताया कि वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) के मेन्यू में प्लेन चावल (150 ग्राम), गाढ़ी दाल या सांभर (150 ग्राम), दही (80 ग्राम), 2 पराठा या 4 रोटी (100 ग्राम), सब्जी (100 ग्राम) और अचार का पैकेट (12 ग्राम) दिया जाता है।
कर्मचारी करें मनमानी तो इस नंबर पर करें कॉल 
ट्रेन में सफर के दौरान या स्टेशन पर अगर आपको तय कीमत से अधिक कीमत पर खाना मिलता है तो तुरंत आप शिकायत दर्ज कराये । ऐसे मामलों में आप हेल्पलाइन नंबर 139 या फिर रेल वन एप पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं।