Movie prime

Indian Railway: अगले 15 दिनों तक जयपुर नहीं जाएगी ये ट्रेने, सफर से पहले देखे लिस्ट 

 
Indian Railway : आप अगर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।इंडियन रेलवे के द्वारा अगले 1 महीने के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है इसलिए अगर एक महीने तक आपको सफर करना है तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लीजिए वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है। तो आईए देखते हैं कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट...
ये 15 ट्रेनें नहीं पहुंच सकेगी जयपुर जंक्शन तक
1. गाड़ी संख्या 12467: जैसलमेर-जयपुर रेल सेवा लीलण एक्सप्रेस दिनांक 16.09.25: 17.09.25: 19.09.25: 20.09.25: 21.09.25: 24.09.25: 25.09.25 और 30.09.25 से 11.10.25 तक (19 ट्रिप) जैसलमेर से रवाना होकर फुलेरा तक ही संचालित होगी। यानी यह ट्रेन जयपुर से फुलेरा के बीच स्थगित रहगी।
2. गाड़ी संख्या 12468: जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा लीलण एक्सप्रेस दिनांक 16.09.25: 17.09.25: 19.09.25: 20.09.25: 21.09.25: 24.09.25: 25.09.25 और 30.09.25 से 11.10.25 तक (19 ट्रिप) जयपुर जंक्शन के बजाय फुलेरा जंक्शन से रवाना होकर जैसलमेर पहुंचेगी। यानी यह ट्रेन जयपुर जंक्शन से फुलेरा के बीच रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 12940: जयपुर-पुणे रेलसेवा दिनांक 30.09.25: 04.10.25: 07.10.25 और 11.10.25 को (04 ट्रिप) जयपुर जंक्शन के बजाय दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। यानी यह ट्रेन जयपुर जंक्शन से दुर्गापुरा तक रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 12991: उदयपुर सिटी-जयपुर रेल सेवा दिनांक 30.09.25: 01.10.25: 04.10.25: 05.10.25: 07.10.25 और 08.10.25 को (06 ट्रिप) उदयपुर सिटी से रवाना होकर अजमेर तक ही संचालित होगी। यानी यह ट्रेन अजमेर से जयपुर के बीच रद्द रहेगी।
5. गाड़ी संख्या 12992: जयपुर- उदयपुर सिटी रेल सेवा दिनांक 30.09.25: 01.10.25: 04.10.25: 05.10.25: 07.10.25 और 08.10.25 को (06 ट्रिप) जयपुर जंक्शन के बजाय अजमेर जंक्शन से रवाना होकर उदयपुर पहुंचेगी। यानी यह ट्रेन जयपुर से अजमेर के बीच रद्द रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 22175: नागपुर-जयपुर रेल सेवा दिनांक 02.10.25 और 09.10.25 को (02 ट्रिप) नागपुर से रवाना होकर अजमेर तक ही संचालित होगी। यानी यह ट्रेन भी अजमेर से जयपुर के बीच रद्द रहेगी।
7. गाड़ी संख्या 22176: जयपुर-नागपुर रेलसेवा दिनांक 03.10.25 और 10.10.25 को (02 ट्रिप) जयपुर जंक्शन के बजाय अजमेर जंक्शन से रवाना होकर नागपुर पहुंचेगी। यानी यह ट्रेन जयपुर से अजमेर के बीच रद्द रहेगी।
8. गाड़ी संख्या 51973: मथुरा-जयपुर रेल सेवा दिनांक 16.09.25 से 11.10.25 तक (26 ट्रिप) मथुरा जंक्शन से रवाना होकर खातीपुरा (जयपुर) खातीपुरा तक ही संचालित होगी। यानी यह ट्रेन खातीपुरा से जयपुर जंक्शन के बीच रद्द रहेगी।
9. गाड़ी संख्या 51974: जयपुर- मथुरा रेल सेवा दिनांक 16.09.25 से 11.10.25 तक (26 ट्रिप) जयपुर जंक्शन के बजाय खातीपुरा रेलवे स्टेशन से रवाना होकर मथुरा पहुंचेगी। यह ट्रेन जयपुर से खातीपुरा के बीच रद्द रहेगी।
10. गाड़ी संख्या 74861: जयपुर-चूरू रेल सेवा दिनांक 16.09.25 से 11.10.25 तक (26 ट्रिप) जयपुर जंक्शन के बजाय ढेहर का बालाजी से रवाना होकर चूरू पहुंचेग। यह ट्रेन जयपुर जंक्शन से ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन के बीच रद्द रहेगी।
11. गाड़ी संख्या 04705: श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.09.25 से 10.10.25 तक (26 ट्रिप) श्रीगंगानगर से रवाना होकर जयपुर जंक्शन के बजाय ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन तक ही संचालित होगी। यानी यह ट्रेन ढेहर का बालाजी से जयपुर जंक्शन के बीच रद्द रहेगी।
12. गाड़ी संख्या 04706: जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.09.25 से 11.10.25 तक (26 ट्रिप) जयपुर जंक्शन के बजाय ढेहर का बालाजी रेलवे स्टेशन से रवाना होकर श्रीगंगानगर पहुंचेगी। यानी यह ट्रेन जयपुर से ढेहर का बालाजी के बीच रद्द रहेगी।
13. गाड़ी संख्या 04801: सीकर-जयपुर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 16.09.25 से 11.10.25 तक (26 ट्रिप) सीकर से रवाना होकर जयपुर जंक्शन पहुंचने के बजाय ढेहर का बालाजी रेलवे स्टेशन तक ही संचालित होगी। यानी यह ट्रेन ढेहर का बालाजी रेलवे स्टेशन से जयपुर के बीच रद्द रहेगी।
14. गाड़ी संख्या 12403/20403: प्रयागराज-लालगढ रेल सेवा दिनांक 15.09.25 से 10.10.25 तक (26 ट्रिप) प्रयागराज से रवाना होकर जयपुर जंक्शन आने के बजाय खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक ही संचालित होगी। यानी कि यह ट्रेन खातीपुरा रेलवे स्टेशन से लालगढ़ के बीच रद्द रहेगी।
15. गाड़ी संख्या 12404/20404: लालगढ- प्रयागराज रेल सेवा दिनांक 16.09.25 से 11.10.25 तक (26 ट्रिप) लालगढ़ के बजाय खातीपुरा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन लालगढ से खातीपुरा के बीच रद्द रहेगी।