Dollar VS Rupee : डालर के मुकाबले भारतीय रुपये में भारी गिरावट, अनिश्चितताओं के चलते आ रही गिरावट
अमेरिका के व्यापार टैरिफ की अनिश्चितताओं का असर भारतीय रुपये पर दिखाई दे रहा है। जहां पर भारतीय रुपये में लगातार उतार चढ़ाओं जारी है। इसके अलावा भारतीय रुपये से लगातार विदेशी फंडों की निकासी हो रही है। इसके कारण सोमवार को भारतीय रुपये में ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
सोमवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले भारतीय रुपये में 51 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका के ट्रैरिफ के बाद से भारतीय रुपये पर लगातार दबाव बना हुआ है। इसके कारण रुपये में डालर के मुकाबले नीचे जा रहा है। दिनभर के कारोबार के बाद यह डालर के मुकाबले 87,70 के स्तर पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने वैश्विक व्यापार में व्यवधान की नई चिंताओं को जन्म दिया। घरेलू मुद्रा दिन के दौरान तेल विपणन कंपनियों की ओर से आई डालर की मांग के कारण गिर गई। अंतरबैंक मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये ने डालर के मुकाबले 87.21 पर शुरुआत की। दिनभर के कारोबार के बाद यह 87.70 पर बंद हुआ।
इससे पहले शुक्रवार को रुपये में 47 पैसे की तेजी दर्ज की गई थी। मिरे एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि भारत-अमेरिका व्यापार सौदे और विदेशी निवेशकों की निकासी के बीच अनिश्चितता के कारण रुपया कमजोर बना रहेगा। हालांकि, अमेरिकी डालर में कमजोरी के चलते रुपया निम्न स्तरों पर समर्थन प्राप्त कर सकता है।