Movie prime

Jammu Kashmir Landslide: लैंड स्लाइड के बाद जम्मू में भयावह हुए हालात, 18 से अधिक ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट 

 

Jammu Kashmir Landslide: जम्मू में वैष्णो देवी माता मंदिर के पास लैंडस्लाइड हुआ है जिसकी वजह से अभी तक पांच लोगों की मौत हो गई है। लैंडस्लाइड के बाद डोडा में बादल भी फट गया है। वही नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से जम्मू शहर में पानी भर गया है और हालात बिगड़ने लगे हैं।

 

 लगातार बिगड़ते हालात की वजह से रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है क्योंकि सारे रेलवे ट्रैक डूब चुके हैं। सामने आए जानकारी के अनुसार रेलवे ने 18 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 23 से अधिक ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। राजस्थान के तीन लड़के इस हादसे में लापता हो चुके हैं।

 

 इंडियन रेलवे ने लोगों से अपील किया है कि अगर आपको सफर करना है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लीजिए वरना आपको स्टेशन जाने के बाद परेशानी हो सकती है। तो आईए जानते हैं कि इन ट्रेनों को रेलवे ने किया है रद्द...

 
रद्द की गई ट्रेनें (26 अगस्त 2025 से)
1. 20434 (SVDK-SFG)
2. 74910 (MCTM-PTK)
3. 14610 (SVDK-YNRK)
4. 22462 (MCTM-DEE)
5. 12446 (SVDK-NDLS)
6. 16032 (SVDK-MAS)
7. 22462 (SVDK-NDLS)
8. 14503 (KLK-SVDK)
9. 22461 (NDLS-SVDK)
10. 74907 (PTK-MCTM)
11. 14609 (YNRK-SVDK)
12. 22477 (NDLS-SVDK)
13. 22478 (SVDK-NDLS) – 27.08.2025
14. 12238 (JAT-BSB)
15. 22440 (SVDK-NDLS)
16. 12445 (NDLS-SVDK)
17. 20433 (SFG-SVDK)
18. 22439 (NDLS-SVDK)
शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट की गई ट्रेनें
22317 (SDAH-JAT) – 25.08.2025 को फिरोजपुर/अंबाला पर शॉर्ट टर्मिनेट, 22318 (JAT-SDAH) – 27.08.2025 से वहीं से ये ट्रेन शुरू होगी. ट्रेन नंबर 22941 (INDB-MCTM) – 25.08.2025 को फिरोजपुर/अंबाला पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. ट्रेन नंबर 22942 (MCTM-INDB) – 27.08.2025 से वहीं से शुरू होगी. ट्रेन नंबर 16031 (MAS-SVDK) – 24.08.2025 को मंडी पर शॉर्ट टर्मिनेट और ट्रेन नंबर 19416 (SVDK-SBIB) – 26.08.2025 को चक्र रक्हवाल पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया.