Movie prime

केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई में मिलेगा बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में हो सकती है इतनी परसेंट की बढ़ोतरी

 
July DA Hike: जुलाई के महीने में मोदी सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया जाएगा। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। सूत्रों की माने तो जुलाई के महीने में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 59 परसेंट तक जा सकता है।
लगातार बढ़ रही है महंगाई
महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से केंद्र सरकार के द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
 महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का सीधा असर बेसिक सैलरी पर पड़ता है। इससे पीएफ और ग्रेजुएट भी बढ़ जाती है। मान लीजिए कि आपकी सैलरी 18000 रुपए है और महंगाई भत्ते को 55% से बड़ा करूं 59% कर दिया जाए तो महंगाई भत्ते के रूप में अब आपको 10620 मिलेंगे जबकि बेसिक सैलरी आपकी 9900 रुपए मिलेगी यानी कि महीने की सैलरी में 720 रुपए की बढ़ोतरी होगी।
केंद्रीय कर्मचारियों को होगा लाभ 
 
इस बढ़ोतरी से आपको बेहद फायदा मिलेगा। महंगाई भत्ते बढ़ोतरी होने से सैलरी बढ़ोतरी होगी और सैलरी बढ़ोतरी होने से कर्मचारियों का आर्थिक जीवन काफी अच्छा हो जाएगा।
हर साल दो बार होती है महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 
 हर साल महंगाई भत्ते में दो बार बढ़ोतरी देखने को मिलती है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने से कर्मचारियों को काफी लाभ होता है। इससे सैलरी में बंपर उछाल होता है। अब देखना होगा कि इस बार महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी।
अभी ऑफिशियली नहीं हुआ है घोषणा
आपको बता दे की सरकार ने अभी ऑफीशियली इस बात की घोषणा नहीं की है। अब देखना होगा कि सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितने परसेंट की बढ़ोतरी की जाती है लेकिन उम्मीद है कि इस बार 4% की बढ़ोतरी हो। 4% की बढ़ोतरी होने से कर्मचारियों की सैलरी जबरदस्त बढ़ जाएगी।