Mandi Bhav : दलहन फसल तुवर के दामों में आएगा उछाल, सरकारी खरीद की तैयारी
खरीफ सीजन की सबसे महत्वपूर्ण दलहन फसल तुवर की नई आवक आरंभ हो गई है और आगामी समय में इसकी रफ्तार नियमित रूप से बढ़ते जाने की संभावना है। विदेशों से अच्छी मात्रा में इसका शुल्क मुक्त आयात भी जारी है। इसके फलस्वरूप घरेलू प्रभाग में तुवर की आपूर्ति एवं उपलब्धता की स्थिति काफी हद तक सुगम बनी हुई है और कीमतों पर भी दबाव देखा जा रहा है।
यदि यही स्थिति बरकरार रही तो तुवर उत्पादकों को आगे भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है। सरकार इस हकीकत से अवगत है और इसलिए वह इसकी खरीद में ज्यादा विलंब नहीं करना चाहती है। इस बार जनवरी से ही तुवर की सरकारी खरीद आरंभ करने की तैयारी की जा रही है। तुवर का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024-25 सीजन के 7550 रुपए प्रति किंटल से 450 रुपए बढ़ाकर 2025-26 सीजन के लिए 8000 रुपए प्रति किंटल निर्धारित किया गया है जबकि चोक मंडी भाव इससे काफी नीचे चल रहा है।
केन्द्र सरकार पहले ही तुवर, उड़द एवं मसूर की सम्पूर्ण विपणन योग्य मात्रा को खरीद का संकल्प व्यक्त कर चुकी है। इसका मतलब यह हुआ कि सरकारी पांच क्रय केन्द्रों पर सामान्य औसत कालिटी की तुवर की जितनी भी आवक होगी उसको खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अवश्य की जाएगी। सरकारी खरीदी पर तुवर के भाव में सुधार की उम्मीद है।
वैसे भी सरकार के पास अभी करीब लाख टन तुवर का स्टॉक पड़ा हुआ है जबकि बफर स्टॉक में कम से कम 10 लाख तुवर होना आवश्यक है। इसे देखते हुए सरकार शुरूआती दौर में 5 लाख टन तुवर की खरीद अवश्य करना चाहेगी और उसके बाद इसे बढ़ाने का प्रयास कर सकती है। 2024-25 के सीजन में सरकारी एजेंसियों द्वारा करीब 6 लाख टन तुवर की खरीद की गई थी जिससे किसानों को काफी राहत मिली थी। 2025-26 सीजन के लिए सरकार ने 36 लाख टन तुवर के घरेलू उत्पादन का आरंभिक अनुमान लगाया है।
दाल-दलहन भाव
दलहनः चना कांटा 5750, डकी चना 4800 से 5000, विशाल 5500 से 5550, काबुली डॉलर 8000 से 8500, रशियन 5500 से 5700, बिटकी 5000 से 5200, मसूर 6000, तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 6700, महाराष्ट्र लाल 6600 से 6800, कर्नाटक 6700 से 6900, निमाड़ी 6200 से 6600, मूंग बेस्ट गर्मी का 7800 से 8200, बोल्ड 8100 से 6.300, मोगर 5500 से 6500, उड़द बोल्ड 7000 से 7200, रुपए विंटल।
दालेंः चना दाल 7200 से 7300, मीडियम 7400 से 7500, बोल्ड 7700 से 7900, मसूर दाल बोल्ड 7650 से 7750, तुबर दाल सवा नंबर 7100 से 7300, फूल 8300 से 8500, बेस्ट तुवर दाल 9100 से 10100, बांडेड तुवर दाल 10700, मूंग दाल 9500 से 9700, मूंग मोगर 9600 से 9700, बोल्ड 10000 से 10200, उड़द दाल 9100 से 9300, उड़द मोगर 9800 से 10000, बोल्ड 10100 से 10200 रुपए।

