Movie prime

Latest Gold Prices : सोने ने लगाई लंबी छलांग, नया ऑल टाइम हाई बनाया, आम लोगों की पहुंच से हो रहा बाहर 

सोने के रेटों ने एक ही दिन में 1,699 रुपए ज्यादा का उछाल आया था। मंगलवार सुबह जैसे ही मार्केट खुली तो सोने ने नया हाई बना दिया। जहां पर सोने ने 1 लाख 9500 का आल टाइम हाई को छू गया। जहां पर सोने ने मार्केट खुलते ही 1463 रुपये का रिकार्ड उछाल देखने को मिल रहा है। अगर दो दिन की बात की जाए तो सोने के दाम 3100 रुपये से ज्यादा बढ़ चुके है
 

विश्वभर में चल रहे ट्रैरिफ असमंजस का असर सोने पर दिखाई दे रहा है। विश्वभर में अनिश्चिता के चलते निवेशक सोने व चांदी को प्राथमिकता दे रहे है। इसके चलते सोना लगातार ऑल टाईम हाई बना रहा है। सोमवार का रिकार्ड तेजी के साथ मार्केट बंद हुई थी, लेकिन मंगलवार को जैसे ही मार्केट खुली तो सोना ने नया रिकार्ड बना दिया और लगातार ऑल टाइम हाई बनता जा रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सोने की यही रफ्तार रही तो जल्द ही यह एक लाख 20 हजार को पार कर जाएगा। सप्ताह के पहले दिन जहां 10 ग्राम सोने के रेटों ने 1.08 लाख रुपये का हाई बनाया था। जहां पर सोने के रेटों ने एक ही दिन में 1,699 रुपए ज्यादा का उछाल आया था। मंगलवार सुबह जैसे ही मार्केट खुली तो सोने ने नया हाई बना दिया।

जहां पर सोने ने 1 लाख 9500 का आल टाइम हाई को छू गया। जहां पर सोने ने मार्केट खुलते ही 1463 रुपये का रिकार्ड उछाल देखने को मिल रहा है। अगर दो दिन की बात की जाए तो सोने के दाम 3100 रुपये से ज्यादा बढ़ चुके है। ऐसे में सोना आम लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है। 

सोमवार को देश में 24 कैरेट सोना 1,08,037 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक ये शुक्रवार 5 सितंबर को बंद भाव 1,06,338 रुपए के मुकाबले 1,699 रुपए ज्यादा है।


वहीं चांदी भी शुक्रवार को बंद भाव 1,23,220 रुपए प्रति किलो की तुलना में 1,243 रुपए बढ़कर सोमवार शाम तक 1,24,413 रुपए प्रति किलो के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। सोने के वैश्विक दाम में भी सोमवार को तेजी दर्ज की गई। अमेरिका में रोजगार के कमजोर आंकड़ों ने अगले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना को मजबूत किया।

इसके बाद सोमवार को सोने के अंतरराष्ट्रीय दाम पहली बार 3,600 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गए। 1033 जीएमटी पर हाजिर सोना 0.9% बढ़कर 3,617.76 डॉलर (3.18 लाख रुपए) प्रति औंस (करीब 11,233 रुपए प्रति ग्राम) पर पहुंच गया। सत्र के शुरू में बुलियन की कीमत 3,622.07 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई थी।