Movie prime

Today Mandi Bhav : मसूर दाल की बिहार, बंगाल व असम में बढ़ी मांग, भाव हुए मजबूत 

मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में आवक पहले से कम है और इस सीजन का घरेलू उत्पादन अनुमान भी कम है
 

मसूर की मांग बिहार, बंगाल और असम से बनी हुई है, लेकिन मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में आवक पहले से कम है और इस सीजन का घरेलू उत्पादन अनुमान भी कम है, जिससे भाव मजबूत बने हुए है।। दूसरी तरफ मूंग की कीमतें स्थिर बनी हुई है।

हालांकि उत्पादक राज्यों में खराब मौसम के कारण नई आवकों में देरी और क्वालिटी पर असर की आशंका बनी हुई है। चालू सीजन में मूंग की बुवाई पिछले साल से ज्यादा है और सरकार केंद्रीय पूल से लगातार बिकवाली कर रही है, जिससे बाजार पर दबाव बना हुआ है।

मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया 5650, ऑस्ट्रेलिया 5825, तुवर लेमन 6100 व उड़द एफएक्यू 7300 रुपए।

दलहन : चना कांटा 6000 से 6050, डंकी 5500 से 5700, विशाल 5850, काबुली डॉलर 9000 से 9500, रशियन 6000 से 6100, बिटकी 5300 से 5400, मसूर 6100 से 6150, तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 6550 से 6600,

महाराष्ट्र लाल 6600 से 6700, कर्नाटक 6700 से 6800, निमाड़ी 6000 से 6500, मूंग बेस्ट गर्मी का 7600 से 7800, बोल्ड 7900 से 8100, मोगर 6000 से 6५००, उड़द गर्मी का 6800 से 7500, बोल्ड 7400 से 7700, मीडियम 6200 से 6700, हल्का 3000 से 5000 रुपए क्विंटल।