Movie prime

Okra Farming: मानसून में इस सब्जी की खेती कर बन सकते हैं मालामाल, मात्र 60 दिनों में हो जाएंगे मालामाल 

 

Okra Farming: बारिश के मौसम की शुरुआत हो गई है। इस मौसम में बड़े पैमाने पर खेती की जाती है क्योंकि इस मौसम में अगर कोई भी पौधा लगाया जाता है तो वह लहलहा उठना है और उसका काफी ज्यादा विकास होता है।

 बरसात के मौसम में करें भिंडी की खेती 

 बरसात के मौसम में आप भिंडी की खेती कर सकते हैं। भिंडी की मांग हमेशा बनी रहती है और  यह बेहद कम समय में तैयार हो जाता है और इसकी खेती कर किसान लखपति बन सकते हैं। दो बीघे जमीन पर आप भिंडी की खेती करना 90000 रुपए मुनाफा कमा सकते हैं।

 मुनाफे का सौदा है भिंडी की खेती

 किसानो की माने तो भिंडी की खेती मुनाफे का सौदा है। यह सब्जी पोषक तत्वों से भरपूर होता है। आप दो एकड़ जमीन पर अगर भिंडी की खेती करते हैं तो आपको ₹7000 का खर्च आएगा लेकिन आप इसे 90000 रुपए तक कमाई कर सकते हैं।

60 दिन में हो जाता है तैयार

 भिंडी की फसल मात्र 60 दिन में तैयार हो जाती है। आप इसकी खेती करके कम समय में मालामाल बन सकते हैं और सबसे बड़ी बात है कि इसके उत्पादन में ज्यादा खर्च भी नहीं आता। पोषक तत्वों से भरपूर भिंडी की मांग सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में बड़े पैमाने पर की जाती है और कई ऐसे किस है जो विदेश में भी भिंडी का निर्यात करते हैं।

 ऐसे करें भिंडी की खेती

किसानो की माने तो भिंडी की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले खेत की दो बार जुटा करनी है इसके बाद भिंडी के बीजों की लाइन 2 लाइन खुरपी से बुवाई करनी है।

 8 से 10 दिनों में पौधा निकल आता है इसके बाद आपको पानी से इसकी सिंचाई करनी पड़ती है वही बचपन से 60 दिनों के बाद फसल तैयार हो जाती है जिसे तोड़कर आप बाजार में बेचकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात है कि छोटा बाजार हो या बड़ा बाजार हर जगह भिंडी की मांग देखने को मिलती है। आप अगर सच में खेती से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इसकी खेती करना स्टार्ट करें।