Movie prime

50 हज़ार से अधिक व्यापारियों को राहत मिलेगी बीकानेर-सूरत फ्लाइट से

 

RNE Bikaner.

बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने किंजरापु राममोहन नायडू केन्द्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर बीकानेर से सुरत नियमित फ्लाईट चालु करने की मांग रखी राठी ने पत्र में लिखा है कि सूरत वाणिज्यिक एवं व्यापारिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण व्यवसायिक केन्द्र है बीकानेर सहित श्रीडूंगरगढ, नोखा, खाजुवाला, कोलायत के  लगभग 50 हजार व्यापारी सूरत में निवास करते हे, बीकानेर ज्वैलरी का  व साडी एवं कपडा व्यवसाय का एक बडा केन्द्र है, सूरत सिधे फ्लाईट होने से इनसे जूडे व्यापारियों को सूविधा होगी।  बीकानेर से सुरत सप्ताह में लगभग 10 से 12 रेल की सुविधा है और लगभग 15 से 20 बसे प्रतिदिन परिवहन करती है। इनमें यात्री भार लगभग 800 से अधिक रहता है, इसके अलावा बीकानेर के काफी लोग सूरत निवास करते है, जो सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों हेतु बीकानेर आते है। बीकानेर से सूरत डायमंड, ज्वैलरी, कपड़ा व साड़ी के व्यवसायी आवागमन करते है, उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही उपरोक्त व्यवसायियों को राहत भी मिलेगी। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल आपको यह आश्वस्त करता है कि बीकानेर से सुरत फ्लाईट फुल पैंक चलेगी व इसके लिए प्रयास भी किए जाएगें। अतः  ऑनलाईन सर्च करने पर बीकानेर से मुम्बई, दिल्ली, चैन्नई, गुहावटी और कोलकात्ता की फ्लाइट नजर आती है परन्तु सूरत की फ्लाइट कनेक्टिंग सूची में नही है। साथ ही यह अनुमान है कि बीकानेर के लगभग 50 हजार से अधिक लोगों को इस कनेक्टिंग फ्लाइट से परिवहन में सुगमता होगी अतः हमारा निवेदन है कि बीकानेर से सुरत नियमित फ्लाइट चालु कर अनुग्रहित करें। राठी ने बताया कि बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने माननीय केंद्रीय कानुन मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिलकर फ्लाईट चालु करने की मांग पहले भी रखी जिसपर माननीय मंत्री जी द्वारा प्रयास किए जा रहे है एवं यह आश्वासन भी मिला है कि फ्लाईट शीघ्र चालु की जाएंगी। इस पत्र की प्रतिलिपि राजेन्द्र बघेला निदेशक नाल ऐयरपोर्ट को शौपकर व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि दल ने निदेशक से आग्रह किया कि फ्लाईट अतिशीघ्र चालु कराने के प्रसास करें इस पार निदेशक ने अपने स्तर पर जल्द कार्यवाही करने का भरौसा जताया इस प्रतिनिधि मंडल के सचिव संजय जैन सांड, किशन लोहिया, विजय बाफना, ओमप्रकाश आदि भी शामिल हुवे।