व्यापारियों से मुनि कमलकुमार ने कहा-कारोबार में नैतिकता ही है सफलता का मूल मन्त्र
RNE Bikaner.
बीकानेर जिला उद्योग संघ के नेतृत्व में "उद्योग एवं व्यापार एक सच्ची सेवा" विषय पर गंगाशहर के तेरापंथ भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है | व्याख्यान देते हुए अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी ने बताया कि व्यापार एवं उद्योग में सफलता का मूल मन्त्र नैतिकता है | आज बीकानेर उद्योग व व्यापारिक दृष्टिकोण में देश विदेश में अपनी ख्याति कायम किये हुए है और हम सभी का यह उद्देश्य भी होना चाहिए कि आज की पीढ़ी में भी नैतिकता व प्रमाणिकता का बीजारोपण करें ताकि देश विदेश में बनी बीकानेर की ख्याति को और उंचा स्थान प्राप्त हो |
मुनि कमलकुमार ने कहा, एक सफल कारोबारी की सफलता का मुख्य कारण उसकी वाणी की मधुरता है और अपने लाभ के लिए किसी अन्य को नुकसान ना पहुंचाना है | उद्योग विभाग से सेवानिवृत आर के सेठिया ने बताया कि कारोबारी को सफलता के शिखर पर जाने के लिए अपने दिमांग को ठंडा, अपने मुंह से मीठी वाणी तथा अपने छोटे से लेकर बड़े कर्मचारी के प्रति अपने दिल में प्रेम व सत्कार का भाव रखें |
उद्योगपति कन्हैयालाल बोथरा ने बताया कि आज उद्योगपति व व्यापारी इस देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है जिनका देश की अर्थव्यवस्था में काफी बड़ा योगदान है | उद्योगपति गणेश बोथरा ने बताया कि कारोबार करना एक जटिल प्रक्रिया है इसमें नैतिकता का संयोजन आवश्यक है तथा अनैतिकता से कमाया हुआ धन ज्यादा लंबा नहीं चलता |
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि यदि हर व्यक्ति सफल होने के साथ यह सोच ले कि समाज से कमाया हुआ धन वापस समाज के हित में लगाना है तो इससे वह अपने जिले, राज्य तथा देश की तस्वीर बदल सकता है | बीकानेर के औद्योगिक व व्यापारिक विकास को आगे बढाने के लिए उद्योगपतियों और व्यापारियों को संगठित होने की आवश्यकता है | मंच का संचालन विमल सिंह चौरड़िया ने किया |
इस अवसर पर लूणकरण छाजेड, श्यामसुन्दर सोनी, नरेश मित्तल, नारायण चोपड़ा, महेश कोठारी, जय कुमार भंसाली, बाबूलाल बाहेती, रमेश सिंघी, विनोद बाफना, किशनलाल बोथरा, भंवरलाल चांडक, कुन्दनमल बोहरा, ईश्वरचंद बोथरा, निर्मल पारख, कांतिलाल भूरा, मांगीलाल लूणिया, किशन मूंधड़ा, महावीर दफ्तरी, विनोद जोशी, पिंटू राठी, विनय चोपड़ा, विपिन मुसरफ, अभिमन्यू जाजडा आदि उपस्थित हुए |