अब बेटियां नहीं होगी बोझ, राजस्थान सरकार उठाएगी बेटियों के शादी का खर्च, जानिए क्या है यह योजना
Rajasthan Kanyadan Yojana: राजस्थान के मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब परिवारों की बेटियों के शादी के लिए राजस्थान सरकार पैसे देती है। सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत लिंगानुपात को कम करने के लिए शुरू किया गया है इसके साथ ही साथ इस योजना के शुरू होने से माता-पिता के ऊपर बेटियां बोझ नहीं होंगी।
राजस्थान सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के लिए कन्यादान पॉलिसी की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत सरकार 21000 से 51000 तक की सहायता राशि देती है ताकि परिवार शादी का खर्च उठा सके।
आपको बता दे इस योजना का लाभ केवल बीपीएल श्रेणी में आने वाले परिवारों को ही मिलता है। आपको बता दे कि यह प्रक्रिया बेहद सरल है और एक बार आवेदन स्वीकार होने के बाद राशि सीधे बैंक में ट्रांसफर की जाती है।
इस योजना का लाभ एससी एसटी अल्पसंख्यक सामान्य वर्ग विधवा महिलाएं और महिला खिलाड़ियों को मिलता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा। लड़की का उम्र 18 साल से अधिक होने चाहिए और परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
अगर लाभार्थी लड़की ने दसवीं कक्षा या उससे ऊपर तक पढ़ाई की है तो सरकार उसे अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी देती है। जो लड़कियां 10 वीं क्लास से अधिक पड़ी है उन लड़कियों को 10000 से ₹20000 अधिक प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाती है।
यह योजना मुख्य रूप से राजस्थान सरकार ने शुरू की है और इसका लाभ केवल राजस्थान की बेटियों को ही दिया जाता है। यह योजना बेहद खास है जिसके अंतर्गत सरकार बेटियों की शादी सामान पूर्वक करती है। लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि इस योजना का लाभ केवल राजस्थान की बेटियों को ही मिलेगा। किसी अन्य राज्य की बेटियों को लाभ नहीं मिलेगा।